राधा सुनीता से कम आयु की है, किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
A) श्याम
B) रीता
C) राधा
D) गीता
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक पंक्ति में, A तथा B के मध्य में 6 लड़के हैं तथा A पंक्ति में सबसे पहला लड़का है। B तथा C के मध्य में 3 लड़के हैं। यदि C के पश्चात् 12 लड़के हों, पंक्ति में कम-से-कम कितने लड़के हैं?
A) 20
B) 16
C) 24
D) 18
Related Questions - 2
कक्षा X में राहुल का क्रमांक प्रारम्भ से 9वाँ और अन्तिम से 14वाँ है। कक्षा X से पास किए गए विद्यार्थियों के बीच राहुल का क्रमांक प्रारम्भ से 5वाँ और अन्तिम से 11वाँ हो जाता है। बताइए कि कितने विद्यार्थी कक्षा X में अनुत्तीर्ण किए गए?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 3
एक मंच, जिसका मुँह दक्षिण दिशा की ओर है, के सामने दर्शकों में एक पंक्ति में लड़के और लड़कियाँ बैठे हैं। रानी, सुनीता के बाएँ को 5वीँ है, सुनीता जो निशान्त के दाएँ को 8वीँ है। रानी और निशान्त के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 1
B) 2
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
अरुण को यह पता चलता है कि लड़कों की एक पंक्ति में वह दाईं तरप से 12वाँ तथा बाईं तरफ से चौथा है। उस पंक्ति में कितने लड़कों को शामिल किया जाए कि उनकी संख्या 28 हो जाए?
A) 12
B) 13
C) 14
D) 20
Related Questions - 5
एक कक्षा में पाँच बच्चे अभिक्षमता परीक्षण में शामिल हुए। परिणाम रिपोर्ट में, यह पाया गया कि बालक A को बालक B की तुलना में अंक मिले। बालक C को बालक D की तुलना में कम अंक मिले। बालक B को बालक C से कम अंक मिले हैं और बालक E को बालक A से अधिक अंक मिले हैं। किस बालक को दूसरा सर्वाधिक अंक मिले हैं?
A) B
B) D
C) C
D) A