यदि शेषन का कद अम्बू से लम्बा है, लेकिन राजू से छोटा है तथा अम्बू और नितिन की लम्बाई बराबर है, परन्तु अम्बू, किशोर से लम्बा है, तो नितिन के लिए कौन-सा तथ्य सत्य है?
A) शेषन के बराबर लम्बा
B) अम्बू से छोटा
C) राजू से लम्बा
D) शेषन से छोटा
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
राधा सुनीता से कम आयु की है, किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
A) श्याम
B) रीता
C) राधा
D) गीता
Related Questions - 2
लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता
Related Questions - 3
एक कतार में आरम्भ से सातवें स्थान पर राकेश है तथा अन्तिम छोर से नौवें स्थान पर मुकेश है। यदि राकेश तथा मुकेश के बीच सात व्यक्ति हैं, तो सुभाष के आगे, जो मुकेश के ठीक पीछे खड़ा है, कितने व्यक्ति है?
A) 15
B) 16
C) 14
D) 18
Related Questions - 4
17 बोगी वाली अन्दर से जुड़ी एक ट्रेन के बीच के डिब्बे में एक खोनचेवाला है। वह 6 डिब्बे पीछे आकर अगल स्टेशन पर उतर जाता है। अब वह इंजन से लगे तीसरे डिब्बे मे चढ़ जाता है। वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है?
A) 5
B) 8
C) 3
D) 6
Related Questions - 5
उत्तर की ओर मुँह करके 30 छात्रों की एक पंक्ति में T, K के दाई ओर चौथा है, जो दाएँ सिरे से 5वाँ है। P की बाएँ सिरे से स्थिति क्या है?
A) 19वीं
B) 16वीं
C) 21वीं
D) ज्ञात नहीं कर सकते