रमन कक्षा X का विद्यार्थी है। वह अपनी कक्षा में ऊपर से 16वें और नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
A) 64
B) 65
C) 66
D) 63
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
लड़कों की एक पंक्ति में, तारक पंक्ति के दोनों छोरों से 18वें स्थान पर है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?
A) 19
B) 36
C) 35
D) 42
Related Questions - 2
एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G (इस क्रम में नहीं) हैं। A, E से ऊपर है, लेकिन C से नीचे है। B मध्य में है। G, A और B के बीच में है। E, B और F के बीच में है। यदि F, E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपन पर कौन-सा व्यक्ति होगा?
A) B
B) F
C) D
D) E
Related Questions - 3
A, B, C और D में प्रत्येक के पास 100 रु हैं। A, B को 20 रु देता है, तो C को 10 रु देता है, जिसे D से 30 रु मिलते हैं। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
A) C सबसे धनवान है
B) D सबसे निर्धन है
C) A और D के पास मिलाकर जितने रुपये हैं, C के पास उससे अधिक रुपये हैं
D) B, D से अधिक धनवान है
Related Questions - 4
अमित की आयु सुमित की आयु के बराबर है, क्योंकि वे जुड़वाँ हैं। रिचा, सुमित से छोटी है। रिचा, ज्योत्स्ना से छोटी है, लेकिन सौरभ से बड़ी है। सुमित, ज्योत्स्ना से छोटा है। यह बताइए कि इनमें सबसे बड़ा कौन है?
A) अमित
B) ज्योत्स्ना
C) रिचा
D) सौरभ
Related Questions - 5
उत्तर दिशा की ओर मुँह किए हुए बच्चों की एक पंक्ति में श्वेता बाएँ से 15वीं है ओर ज्योति, श्वेता के बाएँ को तीसरी है। राम जो ज्योति के दाएँ तो 7वाँ है, पंक्ति के दाएँ छोर से 5वाँ है। दाएँ छोर से श्वेता का स्थान कौन-सा है?
A) 12वाँ
B) 10वाँ
C) 8वाँ
D) 9वाँ