Question :

रमन कक्षा X का विद्यार्थी है। वह अपनी कक्षा में ऊपर से 16वें और नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?


A) 64
B) 65
C) 66
D) 63

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है। श्वेता, दीप्ति से छोटी है। किन्तु सीमा से बड़ी है। आयु में सबसे बड़ी कौन है?


A) सीमा
B) श्वेता
C) सीता
D) दीप्ति

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।

 

(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।

(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।

(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।

(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

(v) एमी, सेरा से भारी है।

(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

 

ऊपर से चौथे क्रम पर कौन होगा यदि उन्हें उनकी लम्बाई के अवरोही क्रम में रखा जाए?

 

A. सेरा

B. एमी

C. दिया

D. एम्मा


A) A
B) C
C) B
D) D

View Answer

Related Questions - 3


74 लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता बाएँ छोर से 27वें स्थान पर है। पलक, श्वेता के दाएँ 7वें स्थान पर है। पलक का स्थान पंक्ति के दाएँ छोर की ओर से क्या है?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 44

View Answer

Related Questions - 4


एक कतार में आरम्भ से सातवें स्थान पर राकेश है तथा अन्तिम छोर से नौवें स्थान पर मुकेश है। यदि राकेश तथा मुकेश के बीच सात व्यक्ति हैं, तो सुभाष के आगे, जो मुकेश के ठीक पीछे खड़ा है, कितने व्यक्ति है?


A) 15
B) 16
C) 14
D) 18

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।

 

व्यक्तियों के अंकों के आधार पर, यदि K + M = 179 तब M + O = ________


A) 121
B) 135
C) 150
D) 144

View Answer