Question :

राजा, रघु से धीमे चलता है और रघु, गुरु जितना तेज चलता है तथा कृष्णा, गुरु से तेज चलता है। तद्नुसार, सबसे तेज कौन चलता है?


A) रघु
B) राजा
C) कृष्णा
D) रघु तथा गुरु दोनों

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए।

 

I. रमा ने रानी से अधिक अंक प्राप्त किए।

II. रानी ने रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।

III. रत्ना ने रमा से अधिक अंक प्राप्त किए।

IV. पद्मा ने रमा से अधिक, किन्तु रत्ना से कम अंक प्राप्त किए।

 

सबसे अधिक अंक किसने प्राप्त किए?


A) रमा
B) पद्मा
C) रानी
D) रत्ना

View Answer

Related Questions - 2


लड़कों की एक पंक्ति में, सचिन बाएँ से ग्यारहवें स्थान पर है और राज दाएँ से सातवें स्थान पर है। अगर वे अपने स्थान का अदल-बदल करते हैं, तो सचिन बाईं ओर से सोलहवें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं?


A) 21
B) 22
C) 23
D) 24

View Answer

Related Questions - 3


लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान तथा बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?


A) 34
B) 36
C) 35
D) 37

View Answer

Related Questions - 4


37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?


A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?


A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता

View Answer