Question :

किसी कतार में A बाएँ से 15वें स्थान पर और B दाएँ से 7वें स्थान पर है। इनके बीच में तीन व्यक्ति हैं और C, A के ठीक बाईँ ओर है। बताइए कि C का दाएँ से कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 9वाँ
C) 10वाँ
D) 12वाँ

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएँ छोर से 23वाँ है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वाँ है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं?


A) 28
B) 27
C) 30
D) 29

View Answer

Related Questions - 2


सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U तथा V तैरने की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। किसी भी प्रतियोगिता की समाप्ति बराबरी पर नहीं होती। प्रतियोगिता की समाप्ति पर V सदैव कहीं पर P से आगे P कहीं Q से आगे रहता है। या तो R सदैव प्रथम और T अन्त में रहता है अथवा S प्रथम तथा U अथवा Q अन्त में रहते हैं। यदि किसी विशेष दौड़ में V पाँचवाँ रहता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य होगा?


A) S प्रथम रहेगा
B) R दूसरे स्थान पर रहेगा
C) T तीसरे स्थान पर रहेगा
D) R चौथे स्थान पर रहेगा

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।

 

(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।

(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।

(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।

(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

(v) एमी, सेरा से भारी है।

(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

 

इनमें से सबसे छोटी कौन है?

 

A. बेला

B. सेरा

C. दिया

D. फिला


A) C
B) D
C) B
D) A

View Answer

Related Questions - 4


लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान पर बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?


A) 34
B) 36
C) 35
D) 37

View Answer

Related Questions - 5


P, Q से छोटा है परन्तु T से लम्बा है। R सबसे लम्बा है तथा S, P से छोटा है परन्तु सबसे छोटा नहीं है। ऊँचाई के घटते हुए क्रम में अन्तिम से दूसरा कौन है?


A) P
B) Q
C) S
D) T

View Answer