अरुण को यह पता चलता है कि लड़कों की एक पंक्ति में वह दाईं तरप से 12वाँ तथा बाईं तरफ से चौथा है। उस पंक्ति में कितने लड़कों को शामिल किया जाए कि उनकी संख्या 28 हो जाए?
A) 12
B) 13
C) 14
D) 20
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B, C और D चार बहनें हैं। B, A की अपेक्षा 5 वर्ष बड़ी है। C, D से 8 वर्ष बड़ी है तथा D, B से 6 वर्ष छोटी है। सबसे छोटी कौन है ?
A) D
B) C
C) B
D) A
Related Questions - 2
लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ छोर से 20वाँ और दाएँ छोर से 12वाँ है। उस पंक्ति में प्रताप दाएँ छोर से 15वाँ है। मोहन और प्रताप के बीच कितने लड़के हैं?
A) 4
B) 2
C) 3
D) 5
Related Questions - 3
निर्देश : निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।
(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।
(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।
(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।
(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
(v) एमी, सेरा से भारी है।
(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
निम्न में से मित्रों का कौन-सा समूह फिला से छोटा है?
A. सेरा, बेला, एमी
B. एमी, एम्मा, दिया
C. बेला, एमी, एम्मा
D. सेरा, बेला, एम्मा
A) C
B) B
C) D
D) A
Related Questions - 4
एक मंच, जिसका मुँह दक्षिण दिशा की ओर है, के सामने दर्शकों में एक पंक्ति में लड़के और लड़कियाँ बैठे हैं। रानी, सुनीता के बाएँ को 5वीँ है, सुनीता जो निशान्त के दाएँ को 8वीँ है। रानी और निशान्त के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 1
B) 2
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
दक्षिण की ओर मुँह करके खड़े 25 बच्चों की एक पंक्ति में R दाएँ सिरे से 16वें क्रम पर है तथा B बाएँ सिरे से 18वें क्रम पर है। R और B के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं