Question :

निर्देश निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।

 

(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।

(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।

(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।

(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

(v) एमी, सेरा से भारी है।

(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

 

निम्न में से मित्रों का कौन-सा समूह फिला से छोटा है?

 

A. सेरा, बेला, एमी

B. एमी, एम्मा, दिया

C. बेला, एमी, एम्मा

D. सेरा, बेला, एम्मा


A) C
B) B
C) D
D) A

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है। रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से 4वें स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?


A) 39
B) 49
C) 52
D) 62

View Answer

Related Questions - 2


यदि बच्चों की एक पंक्ति में, जो उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं, भरत दाएँ सिरे से 11वाँ है तथा समीर के दाएँ तीसरा है एवं समीर बाएँ सिरे से 15वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?


A) 29
B) 28
C) 30
D) 27

View Answer

Related Questions - 3


रमन, ऊपर से 19वाँ है तथा नीचे से 25वाँ है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 45

View Answer

Related Questions - 4


एक वर्ग में नीरज का स्थान ऊपर से 10वाँ तथा नीचे से 15वाँ है। वर्ग में कुल कितने सदस्य हैं?


A) 24
B) 28
C) 22
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


A, B, C, D व E कक्षा में पाँच छात्र हैं। D ने A या E के साथ प्रवेश नहीं किया, बल्कि C से पहले किया। B ने C से पहले प्रवेश नहीं किया, बल्कि A के साथ किया तथा E ने सबसे अन्त में प्रवेश नहीं किया। निम्न में से कौन-सा निश्चित रुप से सत्य है?


A) C ने कक्षा में केवल D के बाद प्रवेश किया
B) D ने कक्षा में केवल E के बाद प्रवेश किया
C) B ने कक्षा में A के बाद प्रवेश किया
D) A ने कक्षा में D के बाद प्रवेश किया

View Answer