एक मंच, जिसका मुँह दक्षिण दिशा की ओर है, के सामने दर्शकों में एक पंक्ति में लड़के और लड़कियाँ बैठे हैं। रानी, सुनीता के बाएँ को 5वीँ है, सुनीता जो निशान्त के दाएँ को 8वीँ है। रानी और निशान्त के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 1
B) 2
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू को दाई ओर तीन स्थान स्थानान्तरित कर दिया गया, तो दाएँ छोर से वह 8वें नम्बर पर आ गया। यह बताइए कि पंक्ति के बाएँ छोर से उसका पूर्व स्थान क्या था?
A) 14वाँ
B) 5वाँ
C) 6वाँ
D) 12वाँ
Related Questions - 2
A, B से लम्बा है, परन्तु C जितना लम्बा नहीं है। D, E से लम्बा है, परन्तु B जितना लम्बा नहीं है। E, F से लम्बा है, परन्तु D जितना लम्बा नहीं है। इन सबसें कौन सबसे अधिक लम्बा है?
A) B
B) C
C) D
D) F
Related Questions - 3
अक्षरों की एक पंक्ति में, एक अक्षर बाईं ओर से 5वें स्थान पर और दाईं ओर से 12वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने अक्षर हैं?
A) 15
B) 16
C) 17
D) 18
Related Questions - 4
उत्तर की ओर मुँह किए हुए लड़कों की एक पंक्ति में गणेश, अक्षय के बाएँ को 7वाँ है। विजय जो पंक्ति के बाएँ छोर से 20वाँ है, अक्षय के दाएँ को 7वाँ है। यदि कमलेश जो गणेश के दाएँ को तीसरा है, पंक्ति के दाएँ छोर से 20वाँ है, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
A) 26
B) 28
C) 30
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता