छः बैटरियों को एक के ऊपर एक रखा गया है। जम्बो, पिक के ठीक ऊपर है। वॉल्ट, टैंक तथा पिंग के मध्य है। लिफ्ट, जम्बो तथा टैंक के मध्य है। कौन-सी बैटरी नीचे से दूसरे स्थान पर है?
A) पिक
B) टैंक
C) वॉल्ट
D) जम्बो
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएँ छोर से 23वाँ है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वाँ है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं?
A) 28
B) 27
C) 30
D) 29
Related Questions - 2
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ लड़के और लड़कियाँ एक पंक्ति में खड़े हैं। पहली लड़की के बाद 1 लड़का है, फिर दूसरी के बाद 2 लड़के और इसी क्रम में आगे पंक्ति में खड़े हैं। पंक्ति में कुल 35 लड़के और लड़कियाँ हैं।
5वें और 17वें स्थान के मध्य कितने लड़के हैं?
A. 12
B. 10
C. 8
D. 13
A) D
B) C
C) B
D) A
Related Questions - 3
A, B, C, D व E कक्षा में पाँच छात्र हैं। D ने A या E के साथ प्रवेश नहीं किया, बल्कि C से पहले किया। B ने C से पहले प्रवेश नहीं किया, बल्कि A के साथ किया तथा E ने सबसे अन्त में प्रवेश नहीं किया। निम्न में से कौन-सा निश्चित रुप से सत्य है?
A) C ने कक्षा में केवल D के बाद प्रवेश किया
B) D ने कक्षा में केवल E के बाद प्रवेश किया
C) B ने कक्षा में A के बाद प्रवेश किया
D) A ने कक्षा में D के बाद प्रवेश किया
Related Questions - 4
39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश, अशोक से 7 रैंक आगे है। यदि अशोक की रैंक अन्त से 17वीं है, तो सुरेश की आरम्भ से कौन-सी रैंक होगी?
A) 16वीं
B) 23वीं
C) 24वीं
D) 15वीं
Related Questions - 5
रीमा का कद 5 फुट 2 इंच है। अनीता, रीमा से लम्बी है, लेकिन पिंकी से लम्बी नहीं है। पिंकी अपनी मौसेरी बहन, रानी से छोटी है, लेकिन रीमा से छोटी नहीं है। यह बताइए कि समूह में लम्बी कौन है?
A) अनीता
B) रानी
C) पिंकी
D) रीमा