पाँच व्यक्तियों के एक समूह में कमल सबसे लम्बा तथा लीला सबसे छोटी है। राशि, कमल से छोटी परन्तु विनीता व प्रीति से सम्बी है प्रीति इस समूह में दूसरी सबसे छोटी उम्मीदवार है, तब लम्बाई के क्रम में तीसरे स्थान पर कौन होगा?
A) विनीता
B) राशि
C) प्रीति
D) लीला
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्न उत्तर दीजिए।
छः व्यक्ति जिनमें प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है। A, C और D से लम्बा लेकिन E से छोटा है। एक, जो तीसरा सबसे छोटा है, उसकी ऊँचाई है 102 सेमी है। B, A से लम्बा है। E सबसे लम्बा नहीं है, एक जो दूसरा सबसे लम्बा है उसकी ऊँचाई 119 सेमी है। इन सभी में न A और न ही C तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। इन सभी में C सबसे छोटा नहीं है। F, D से लम्बा है।
A की सम्भावित ऊँचाई क्या हो सकती है?
A) 120 सेमी
B) 100 सेमी
C) 112 सेमी
D) 101 सेमी
Related Questions - 2
एक परीक्षा में रणधीर को, कुणाल और देबू को मिले कुल अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल और शंकर को मिले कुल अंक रणधीर के अंकों से अधिक हैं। सोनल को शंकर से अधिक अंक मिले हैं। नेहा को रणधीर से अधिक अंक मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं।
A) रणधीर
B) नेहा
C) सोनल
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
Related Questions - 3
पाँच व्यक्तियों के एक समूह में कमल सबसे लम्बा तथा लीला सबसे छोटी है। राशि, कमल से छोटी परन्तु विनीता व प्रीति से सम्बी है प्रीति इस समूह में दूसरी सबसे छोटी उम्मीदवार है, तब लम्बाई के क्रम में तीसरे स्थान पर कौन होगा?
A) विनीता
B) राशि
C) प्रीति
D) लीला
Related Questions - 4
P, Q, R और S चार पुरुष हैं। P सबसे अधिक आयु का है, परन्तु सबसे अधिक गरीब नहीं है। R सबसे अधिक धनवान है, परन्तु सबसे अधिक आयु वाला नहीं है। Q की आयु S से अधिक है, किन्तु P या R की आयु से अधिक नहीं है। P, Q से अधिक धनवान है, परन्तु S से अधिक धनवान नहीं है। चारों पुरुषों को क्रमशः आयु और धनाढ़यता के अवरोही क्रम में निम्नलिखित किस रुप में क्रमबद्ध कर सकते हैं?
A) PQRS, RPSQ
B) PRQS, RSPQ
C) PRQS, RSQP
D) PRSQ, RSPQ
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
यदि M, Q से 19 सेमी लम्बा है, तब M की लम्बाई क्या होगी?
A) 167 सेमी
B) 173 सेमी
C) 177 सेमी
D) 154 सेमी