पाँच व्यक्तियों के एक समूह में कमल सबसे लम्बा तथा लीला सबसे छोटी है। राशि, कमल से छोटी परन्तु विनीता व प्रीति से सम्बी है प्रीति इस समूह में दूसरी सबसे छोटी उम्मीदवार है, तब लम्बाई के क्रम में तीसरे स्थान पर कौन होगा?
A) विनीता
B) राशि
C) प्रीति
D) लीला
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता
Related Questions - 2
यदि एक पंक्ति में सन्तोष का प्रारम्भ से 16वाँ स्थान है तथा अन्त में 10वाँ स्थान है। उस पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं?
A) 25
B) 26
C) 27
D) 22
Related Questions - 3
कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएँ से 14वीं तथा दाएँ से 23वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?
A) 36
B) 37
C) 35
D) 34
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं
* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।
* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।
* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।
* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था♠3
A) D
B) A
C) B
D) F
Related Questions - 5
52 बच्चों की एक कक्षा में बिलाल का स्थान नीचे से 11वाँ है। सलमान, बिलाल से 9 स्थान ऊपर है। ऊपर से सलमान का क्या स्थान है?
A) 37वाँ
B) 33वाँ
C) 38वाँ
D) 35वाँ