लड़कियों की एक पंक्ति में, काव्या बाईं ओर से 5वीं है और प्रीती दाईं ओर से 6वीं है। जब वे अपना स्थान एक-दूसरे से परिवर्तित कर लेती हैं, तो काव्या बाईं ओर से 13वीं हो जाती है, तो दाईं ओर से प्रीति का कौन-सा स्थान होगा?
A) 7वाँ
B) 14वाँ
C) 11वाँ
D) 18वाँ
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, एक बालक का 20वाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेस लेते हैं, तो एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अन्त से नया स्थान क्या है?
A) 25वाँ
B) 26वाँ
C) 27वाँ
D) 28वाँ
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
यदि M, Q से 19 सेमी लम्बा है, तब M की लम्बाई क्या होगी?
A) 167 सेमी
B) 173 सेमी
C) 177 सेमी
D) 154 सेमी
Related Questions - 3
एक कतार में आरम्भ से सातवें स्थान पर राकेश है तथा अन्तिम छोर से नौवें स्थान पर मुकेश है। यदि राकेश तथा मुकेश के बीच सात व्यक्ति हैं, तो सुभाष के आगे, जो मुकेश के ठीक पीछे खड़ा है, कितने व्यक्ति है?
A) 15
B) 16
C) 14
D) 18
Related Questions - 4
किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15वें स्थान पर तथा नीचे से 50वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
A) 65
B) 64
C) 66
D) 67
Related Questions - 5
एक पंक्ति में बाईं ओर से A का स्थान 11वाँ है और B का स्थान दाईं ओर से 10वाँ है। यदि उन दोनों के स्थान बदल दिए जाएँ, तो A बाईं ओर से 18वें स्थान पर आ जाएगा। इस पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
A) 28
B) 29
C) 27
D) 31