लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान पर बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?
A) 34
B) 36
C) 35
D) 37
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक पंक्ति में राम बाएँ से 16वें व दाएँ से 15वें स्थान पर बैठा है। कितने व्यक्ति और शामिल किए जाएँ कि कुल 50 व्यक्ति हो जाएँ?
A) 19
B) 20
C) 21
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
किसी एक्सटेन्शन बॉक्स में A, B, C, D, E तथा F छः तार हैं, जो अलग-अलग लम्बाईयों के हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। E की लम्बाई C से ज्यादा है, लेकिन D से तथा B से कम। A की लम्बाई D तथा B से ज्यादा है। A की लम्बाई सबसे अधिक नहीं है। F की लम्बाई 13 सेमी तथा E की लम्बाई 4 सेमी है।
निम्न में से किस तार की लम्बाई सबसे कम है?
A) B
B) A
C) C
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक पंक्ति में, A का स्थान शुरु से 18वाँ है, जबकि B का स्थान अन्त से 16वाँ है। यदि C का स्थान शुरु से 25वाँ हो और वह A तथा B के बिल्कुल बीच में हो, तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
A) 47
B) 46
C) 45
D) 48
Related Questions - 4
राजा, रघु से धीमे चलता है और रघु, गुरु जितना तेज चलता है तथा कृष्णा, गुरु से तेज चलता है। तद्नुसार, सबसे तेज कौन चलता है?
A) रघु
B) राजा
C) कृष्णा
D) रघु तथा गुरु दोनों
Related Questions - 5
किसी पंक्ति में श्री मान X सामने से 14वें स्थान पर है और श्री मान Y अन्त से 17वें स्थान पर है, जबकि श्री मान Z, श्री मान X और श्री मान Y के ठीक मध्य में है। यदि श्री मान X, श्री मान Y के आगे है और पंक्ति में कुल 48 व्यक्ति हैं तो श्री मान X और श्री मान Z के बीच कितने व्यक्ति हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9