बच्चों की एक पंक्ति में अमर बाएँ से 8वाँ है। यदि दाईं ओर चार स्थान खिसकाया जाए, तो वह संध्या जो दाएँ से 16वीं है, के बाएँ तीसरा हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने बच्चें हैं?
A) 29
B) 31
C) 30
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
रमन, ऊपर से 19वाँ है तथा नीचे से 25वाँ है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
A) 42
B) 43
C) 44
D) 45
Related Questions - 2
किसी पंक्ति में श्री मान X सामने से 14वें स्थान पर है और श्री मान Y अन्त से 17वें स्थान पर है, जबकि श्री मान Z, श्री मान X और श्री मान Y के ठीक मध्य में है। यदि श्री मान X, श्री मान Y के आगे है और पंक्ति में कुल 48 व्यक्ति हैं तो श्री मान X और श्री मान Z के बीच कितने व्यक्ति हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 3
छः बैटरियों को एक के ऊपर एक रखा गया है। जम्बो, पिक के ठीक ऊपर है। वॉल्ट, टैंक तथा पिंग के मध्य है। लिफ्ट, जम्बो तथा टैंक के मध्य है। कौन-सी बैटरी नीचे से दूसरे स्थान पर है?
A) पिक
B) टैंक
C) वॉल्ट
D) जम्बो
Related Questions - 4
किसी कक्षा में मोहन योग्यता में शीर्ष से 15वें स्थान पर तथा नीचे से 50वें स्थान पर है। उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
A) 65
B) 64
C) 66
D) 67
Related Questions - 5
विचार किजिए कि
I. A, B से लम्बा है।
II. C, A से लम्बा है।
III. D, C से लम्बा है।
IV. E सबसे लम्बा है।
अब, यदि इन्हें उपरोक्त लम्बाई के अनुसार क्रम में बैठाया जाए, तो ठीक बीच में कौन बैठेगा?
A) A
B) B
C) C
D) D