उत्तर की ओर मुँह किए हुए 40 लड़कों की एक पंक्ति में अमर, सुदीप के दाएँ से छठा है और सुदीप, विजय के बाएँ से 11वाँ है। यदि अमर पंक्ति के दाएँ छोर से 28वाँ है, तो पंक्ति के बाएँ छोर से विजय का कौन-सा स्थान है?
A) 17वाँ
B) 21वाँ
C) 20वाँ
D) 18वाँ
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
P, Q, R और T एक परीक्षा में बैठें। परिणाम में Q के तत्काल पीछे P था, किन्तु P के बाद कोई नहीं था। R, Q से आगे था, किन्तु उतने अंक प्राप्त नहीं कर सका, जितने T ने किए। बताइए कि दूसरे नम्बर पर कौन रहा?
A) P
B) Q
C) R
D) T
Related Questions - 2
लड़कियों की एक पंक्ति में, काव्या बाईं ओर से 5वीं है और प्रीती दाईं ओर से 6वीं है। जब वे अपना स्थान एक-दूसरे से परिवर्तित कर लेती हैं, तो काव्या बाईं ओर से 13वीं हो जाती है, तो दाईं ओर से प्रीति का कौन-सा स्थान होगा?
A) 7वाँ
B) 14वाँ
C) 11वाँ
D) 18वाँ
Related Questions - 3
उत्तर की ओर मुँह करके 30 छात्रों की एक पंक्ति में T, K के दाई ओर चौथा है, जो दाएँ सिरे से 5वाँ है। P की बाएँ सिरे से स्थिति क्या है?
A) 19वीं
B) 16वीं
C) 21वीं
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
यदि P, 181 सेमी लम्बा है, तथा R से लम्बा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
I. P से लम्बा कोई भी नहीं है।
II. O सबसे छोटा है।
III. P तथा Q की लम्बाईयों का अन्तर 27 सेमी है।
A) केवल I सत्य है
B) I एवं II दोनों सत्य हैं
C) केवल II सत्य है
D) सभी I, II एवं III सत्य हैं
Related Questions - 5
37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?
A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं