उत्तर की ओर मुँह किए हुए 40 लड़कों की एक पंक्ति में अमर, सुदीप के दाएँ से छठा है और सुदीप, विजय के बाएँ से 11वाँ है। यदि अमर पंक्ति के दाएँ छोर से 28वाँ है, तो पंक्ति के बाएँ छोर से विजय का कौन-सा स्थान है?
A) 17वाँ
B) 21वाँ
C) 20वाँ
D) 18वाँ
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
छः बैटरियों को एक के ऊपर एक रखा गया है। जम्बो, पिक के ठीक ऊपर है। वॉल्ट, टैंक तथा पिंग के मध्य है। लिफ्ट, जम्बो तथा टैंक के मध्य है। कौन-सी बैटरी नीचे से दूसरे स्थान पर है?
A) पिक
B) टैंक
C) वॉल्ट
D) जम्बो
Related Questions - 2
एक कक्षा में पाँच बच्चे अभिक्षमता परीक्षण में शामिल हुए। परिणाम रिपोर्ट में, यह पाया गया कि बालक A को बालक B की तुलना में अंक मिले। बालक C को बालक D की तुलना में कम अंक मिले। बालक B को बालक C से कम अंक मिले हैं और बालक E को बालक A से अधिक अंक मिले हैं। किस बालक को दूसरा सर्वाधिक अंक मिले हैं?
A) B
B) D
C) C
D) A
Related Questions - 3
ऊषा, कमला से तेज दौड़ती है, प्रिति, स्वाति से धीमे दौड़ती है, स्वाति, कमला से धीमे दौड़ती है। सबसे धीमे कौन दौड़ती है?
A) कमला
B) प्रीति
C) स्वाति
D) ऊषा
Related Questions - 4
31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अनुज का स्थान 17वाँ है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?
A) 14वाँ
B) 15वाँ
C) 16वाँ
D) 17वाँ
Related Questions - 5
यदि शेषन का कद अम्बू से लम्बा है, लेकिन राजू से छोटा है तथा अम्बू और नितिन की लम्बाई बराबर है, परन्तु अम्बू, किशोर से लम्बा है, तो नितिन के लिए कौन-सा तथ्य सत्य है?
A) शेषन के बराबर लम्बा
B) अम्बू से छोटा
C) राजू से लम्बा
D) शेषन से छोटा