Question :

31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अनुज का स्थान 17वाँ है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?


A) 14वाँ
B) 15वाँ
C) 16वाँ
D) 17वाँ

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।

 

व्यक्तियों के अंकों के आधार पर, यदि K + M = 179 तब M + O = ________


A) 121
B) 135
C) 150
D) 144

View Answer

Related Questions - 2


40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जब नितिन को उसके दाईं ओर 8 स्थान खिसका दिया जाता है, तो उसका स्थान दाएँ अन्त से 22वाँ हो जाता है। उसी पंक्ति मे उसका वास्तविक स्थान बाएँ अन्त से क्या होगा?


A) 12वाँ
B) 10वाँ
C) 9वाँ
D) 11वाँ

View Answer

Related Questions - 3


37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?


A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

कुछ लड़के और लड़कियाँ एक पंक्ति में खड़े हैं। पहली लड़की के बाद 1 लड़का है, फिर दूसरी के बाद 2 लड़के और इसी क्रम में आगे पंक्ति में खड़े हैं। पंक्ति में कुल 35 लड़के और लड़कियाँ हैं।

 

21वें और 30वें स्थान के मध्य कितनी लड़कियाँ हैं?

 

A. 1

B. 2

C. 3

D. कोई नहीं


A) D
B) B
C) C
D) A

View Answer

Related Questions - 5


एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे हैं। P बाएँ से 14वें स्थान पर तथा Q दाएँ से 7वें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं, तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?


A) 25
B) 23
C) 21
D) 20

View Answer