41 बच्चों की एक कक्षा में सौरभ का ऊपर से 8वाँ स्थान है। ममता, सौरभ से 7 स्थान नीचे है। ममता का नीचे से कौन-सा स्थान है?
A) 27वाँ
B) 29वाँ
C) 28वाँ
D) 26वाँ
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्न उत्तर दीजिए।
छः व्यक्ति जिनमें प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है। A, C और D से लम्बा लेकिन E से छोटा है। एक, जो तीसरा सबसे छोटा है, उसकी ऊँचाई है 102 सेमी है। B, A से लम्बा है। E सबसे लम्बा नहीं है, एक जो दूसरा सबसे लम्बा है उसकी ऊँचाई 119 सेमी है। इन सभी में न A और न ही C तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। इन सभी में C सबसे छोटा नहीं है। F, D से लम्बा है।
इन सभी में दूसरा सबसे लम्बा कौन है?
A) F
B) E
C) A
D) C
Related Questions - 2
रमन कक्षा X का विद्यार्थी है। वह अपनी कक्षा में ऊपर से 16वें और नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
A) 64
B) 65
C) 66
D) 63
Related Questions - 3
विचार किजिए कि
I. A, B से लम्बा है।
II. C, A से लम्बा है।
III. D, C से लम्बा है।
IV. E सबसे लम्बा है।
अब, यदि इन्हें उपरोक्त लम्बाई के अनुसार क्रम में बैठाया जाए, तो ठीक बीच में कौन बैठेगा?
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 4
एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है। रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से 4वें स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
A) 39
B) 49
C) 52
D) 62
Related Questions - 5
M, T, R और P में M केवल P से बड़ा है, T, R से बड़ा है। इनमें सबसे बड़ा कौन है?
A) T
B) R
C) T या R
D) इनमें से कोई नही