74 लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता बाएँ छोर से 27वें स्थान पर है। पलक, श्वेता के दाएँ 7वें स्थान पर है। पलक का स्थान पंक्ति के दाएँ छोर की ओर से क्या है?
A) 40
B) 41
C) 42
D) 44
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B, C, D व E कक्षा में पाँच छात्र हैं। D ने A या E के साथ प्रवेश नहीं किया, बल्कि C से पहले किया। B ने C से पहले प्रवेश नहीं किया, बल्कि A के साथ किया तथा E ने सबसे अन्त में प्रवेश नहीं किया। निम्न में से कौन-सा निश्चित रुप से सत्य है?
A) C ने कक्षा में केवल D के बाद प्रवेश किया
B) D ने कक्षा में केवल E के बाद प्रवेश किया
C) B ने कक्षा में A के बाद प्रवेश किया
D) A ने कक्षा में D के बाद प्रवेश किया
Related Questions - 2
उत्तर की ओर मुँह करके 30 छात्रों की एक पंक्ति में T, K के दाई ओर चौथा है, जो दाएँ सिरे से 5वाँ है। P की बाएँ सिरे से स्थिति क्या है?
A) 19वीं
B) 16वीं
C) 21वीं
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 3
कक्षा X में राहुल का क्रमांक प्रारम्भ से 9वाँ और अन्तिम से 14वाँ है। कक्षा X से पास किए गए विद्यार्थियों के बीच राहुल का क्रमांक प्रारम्भ से 5वाँ और अन्तिम से 11वाँ हो जाता है। बताइए कि कितने विद्यार्थी कक्षा X में अनुत्तीर्ण किए गए?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 4
किसी कतार में A बाएँ से 15वें स्थान पर और B दाएँ से 7वें स्थान पर है। इनके बीच में तीन व्यक्ति हैं और C, A के ठीक बाईँ ओर है। बताइए कि C का दाएँ से कौन-सा स्थान है?
A) 11वाँ
B) 9वाँ
C) 10वाँ
D) 12वाँ
Related Questions - 5
एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G (इस क्रम में नहीं) हैं। A, E से ऊपर है, लेकिन C से नीचे है। B मध्य में है। G, A और B के बीच में है। E, B और F के बीच में है। यदि F, E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपन पर कौन-सा व्यक्ति होगा?
A) B
B) F
C) D
D) E