निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F ने एक स्टोर से अलग-अलग संख्या में पुस्तकें खरीदी हैं। C, ने केवल दो व्यक्तियों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। A ने केवल F से कम पुस्तकें खरीदी हैं। E ने B और C दोनों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। B ने सबसे कम पुस्तकें नहीं खरीदी हैं। जिस व्यक्ति ने दूसरे स्थान पर सबसे कम पुस्तकें खरीदी हैं। उसने 9 पुस्तकें खरीदी हैं।
तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा पुस्तकें किसने खरीदी है?
A) दिए गए विकल्पों से कोई नहीं
B) D
C) E
D) A
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो-
A) सीता, गीता जीतनी सुन्दर नहीं है
B) सीता, रीता से अधिक सुन्दर है
C) रीता, गीता जितनी सुन्दर नहीं है
D) गीता, रीता से अधिक सुन्दर है
Related Questions - 2
पाँच व्यक्तियों के एक समूह में कमल सबसे लम्बा तथा लीला सबसे छोटी है। राशि, कमल से छोटी परन्तु विनीता व प्रीति से सम्बी है प्रीति इस समूह में दूसरी सबसे छोटी उम्मीदवार है, तब लम्बाई के क्रम में तीसरे स्थान पर कौन होगा?
A) विनीता
B) राशि
C) प्रीति
D) लीला
Related Questions - 3
17 बोगी वाली अन्दर से जुड़ी एक ट्रेन के बीच के डिब्बे में एक खोनचेवाला है। वह 6 डिब्बे पीछे आकर अगल स्टेशन पर उतर जाता है। अब वह इंजन से लगे तीसरे डिब्बे मे चढ़ जाता है। वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है?
A) 5
B) 8
C) 3
D) 6
Related Questions - 4
राजा, रघु से धीमे चलता है और रघु, गुरु जितना तेज चलता है तथा कृष्णा, गुरु से तेज चलता है। तद्नुसार, सबसे तेज कौन चलता है?
A) रघु
B) राजा
C) कृष्णा
D) रघु तथा गुरु दोनों
Related Questions - 5
A, B, C, D व E कक्षा में पाँच छात्र हैं। D ने A या E के साथ प्रवेश नहीं किया, बल्कि C से पहले किया। B ने C से पहले प्रवेश नहीं किया, बल्कि A के साथ किया तथा E ने सबसे अन्त में प्रवेश नहीं किया। निम्न में से कौन-सा निश्चित रुप से सत्य है?
A) C ने कक्षा में केवल D के बाद प्रवेश किया
B) D ने कक्षा में केवल E के बाद प्रवेश किया
C) B ने कक्षा में A के बाद प्रवेश किया
D) A ने कक्षा में D के बाद प्रवेश किया