Question :

निर्देश निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F ने एक स्टोर से अलग-अलग संख्या में पुस्तकें खरीदी हैं। C, ने केवल दो व्यक्तियों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। A ने केवल F से कम पुस्तकें खरीदी हैं। E ने B और C दोनों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। B ने सबसे कम पुस्तकें नहीं खरीदी हैं। जिस व्यक्ति ने दूसरे स्थान पर सबसे कम पुस्तकें खरीदी हैं। उसने 9 पुस्तकें खरीदी हैं।

 

तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा पुस्तकें किसने खरीदी है?


A) दिए गए विकल्पों से कोई नहीं
B) D
C) E
D) A

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


लड़कियों की एक पंक्ति में यदि मधु, जो बाएँ से 10वें स्थान पर है और वीना जो दाएँ से 9वें स्थान पर है, परस्पर अपने बदल लें, तो मधु बाएँ से 15वीं हो जाएगी। उस पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं?


A) 16
B) 18
C) 23
D) 22

View Answer

Related Questions - 2


P का भार Q का दोगुना है। Q का भार R का आधा है। R का भार T का 3 गुना है। T का भार S का आधा है। Q का भार P, R, S तथा T में से कितने व्यक्तियों से अधिक है?


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो-


A) सीता, गीता जीतनी सुन्दर नहीं है
B) सीता, रीता से अधिक सुन्दर है
C) रीता, गीता जितनी सुन्दर नहीं है
D) गीता, रीता से अधिक सुन्दर है

View Answer

Related Questions - 4


ऊषा, कमला से तेज दौड़ती है, प्रिति, स्वाति से धीमे दौड़ती है, स्वाति, कमला से धीमे दौड़ती है। सबसे धीमे कौन दौड़ती है?


A) कमला
B) प्रीति
C) स्वाति
D) ऊषा

View Answer

Related Questions - 5


41 बच्चों की एक कक्षा में सौरभ का ऊपर से 8वाँ स्थान है। ममता, सौरभ से 7 स्थान नीचे है। ममता का नीचे से कौन-सा स्थान है?


A) 27वाँ
B) 29वाँ
C) 28वाँ
D) 26वाँ

View Answer