Question :

39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश, अशोक से 7 रैंक आगे है। यदि अशोक की रैंक अन्त से 17वीं है, तो सुरेश की आरम्भ से कौन-सी रैंक होगी?


A) 16वीं
B) 23वीं
C) 24वीं
D) 15वीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


A, B, C, D और E एक अखबार पढ़ते हैं। सबसे पहले पढ़ने वाला व्यक्ति C को अखबार दे देता है। जिस व्यक्ति ने अन्त में अखबार पढ़ा था, उसने यह A से लिया था। E अखबार पढ़ने वाला पहला या अन्तिम व्यक्ति नहीं था। B और A के बीच दो पाठक थे। उस व्यक्ति को ज्ञात कीजिए, जिसने सबसे अन्त में अखबार पढ़ा था।


A) E
B) B
C) D
D) A

View Answer

Related Questions - 2


A, B, C और D चार बहनें हैं। B, A की अपेक्षा 5 वर्ष बड़ी है। C, D से 8 वर्ष बड़ी है तथा D, B से 6 वर्ष छोटी है। सबसे छोटी कौन है ?


A) D
B) C
C) B
D) A

View Answer

Related Questions - 3


किसी कतार में A बाएँ से 15वें स्थान पर और B दाएँ से 7वें स्थान पर है। इनके बीच में तीन व्यक्ति हैं और C, A के ठीक बाईँ ओर है। बताइए कि C का दाएँ से कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 9वाँ
C) 10वाँ
D) 12वाँ

View Answer

Related Questions - 4


A, B, C और D में प्रत्येक के पास 100 रु हैं। A, B को 20 रु देता है, तो C को 10 रु देता है, जिसे D से 30 रु मिलते हैं। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?


A) C सबसे धनवान है
B) D सबसे निर्धन है
C) A और D के पास मिलाकर जितने रुपये हैं, C के पास उससे अधिक रुपये हैं
D) B, D से अधिक धनवान है

View Answer

Related Questions - 5


राधा सुनीता से कम आयु की है, किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?


A) श्याम
B) रीता
C) राधा
D) गीता

View Answer