रानी तथा सरिता ने एक स्थान X से यात्रा आरम्भ की। रानी पश्चिम दिशा में और सरिता उत्तर दिशा में एकसमान गति से चली। कुछ समय बाद दोनों अपनी बाईं ओर मुड़ी और कुछ कदम चली। इसके बाद, यदि वे दुबारा अपने बाईं ओर मुड़े, तो उनके चेहरें किस दिशा में होंगे?
A) उत्तर तथा पूर्व
B) उत्तर तथा पश्चिम
C) पश्चिम तथा उत्तर
D) पूर्व तथा दक्षिण
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
e तथा g के बीच दूरी है।
A) 2 किमी
B) 1 किमी
C) 5 किमी
D) 1.5 किमी
Related Questions - 2
एक लड़की अपने घर से प्रस्थान करती है। वह पहले उत्तर-पश्चिम दिशा में 30 मी तथा फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में 30 मी चलती है। आगे वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 30 मी चलती है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ती है। वह किस दिशा में जा रही है?
A) उत्तर-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्व
D) दक्षिण-पश्चिम
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
e तथा i के बीच दूरी है।
A) 4 किमी
B) 2 किमी
C) 1 किमी
D) 3 किमी
Related Questions - 4
प्राबीर दक्षिण की ओर चलना आरम्भ करता है। वह अपने दाई ओर मुड़ता है और 10 मी चलता है। वह दोबारा अपने बाई ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है। अब वह किस दिशा की ओर है?
A) दक्षिण
B) उत्तर
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 5
राकेश अपने घर से चलता है उत्तर-पश्चिम दिशा में 20 मी चलने के बाद वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 20 मी चलता है। फिर वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 20 मी चलता है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ जाता है। राकेश किस दिशा में जा रहा है?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व