P, Q के 25 मी दक्षिण-पश्चिम में है। R, Q के 25 मी दक्षिण-पूर्व में है। तब P, R के सापेक्ष किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) पश्चिम
D) दक्षिण
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
शाहिद और रोहित एक ही स्थान से, विपरीत दिशाओं में चलना प्रारम्भ करते हैं। प्रत्येक 1 किमी के बाद, शाहिद हमेशा बाएँ मुड़ता है और रोहित हमेशा दाएँ मुड़ता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A) उन दोनों के बीच, उनके 2 किमी चल लेने के बाद, दूरी 4 किमी है
B) वे, प्रत्येक के 3 किमी चल लेने के बाद, मिलते हैं
C) वे, प्रत्येक के 4 किमी चल लेने के बाद, पहली बार मिलते हैं
D) वे फिर कभी मिले बिना ही, चलते रहते हैं
Related Questions - 2
X, उत्तर की ओर मुख करके खड़ा है। वह दक्षिणावर्त 205° घूमता है। उसके बाद पुनः 160° वामावर्त घूमता है। अब X का मुख किस दिशा में है?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 3
विजय दक्षिण की ओर 12 किमी यात्रा करता है, फिर दाई ओर मुड़कर 10 किमी यात्रा करता है, फिर दाईं ओर मुड़कर 12 किमी यात्रा करता है। विजय प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 22 किमी
B) 44 किमी
C) 12 किमी
D) 10 किमी
Related Questions - 4
दो महिलाएँ व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं, और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं। किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है। वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं?
A) पूर्व व पश्चिम
B) दक्षिण व पूर्व
C) उत्तर व पश्चिम
D) उत्तर व पूर्व
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
a तथा f के बीच दूरी है।
A) 1.41 किमी
B) 3 किमी
C) 2 किमी
D) 1 किमी