Question :

P, Q के 25 मी दक्षिण-पश्चिम में है। R, Q के 25 मी दक्षिण-पूर्व में है। तब P, R के सापेक्ष किस दिशा में है?


A) उत्तर
B) पूर्व
C) पश्चिम
D) दक्षिण

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दी हुई सूचना को आगे के प्रश्न का उत्तर देने के लिए ध्यान से पढ़िए।

 

खेल के एक मैदान में A, B, C, D, एवं E उत्तर की ओर मुँह करके जैसा कि नीचे वर्णन किया है, खड़े हुए हैं।

I. B, D की दाई ओर 50 मी दूरी पर है।

II. A, B के दक्षिण में 60 मी दूरी पर है।

III. C, D के पश्चिम में 40 मी दूरी पर है।

IV. E, B के उत्तर में 20 मी दूरी पर है।

 

यदि एक लड़का, जोकि C के पास खड़ा है, वहाँ से चलकर D के पास जाता है फिर B से मिलकर A के पास जाता है एवं फिर E से मिलता है। यदि वह सभी समय सीधी दूरी तय करता है, तो कुल कितने मीटर चला?


A) 120
B) 150
C) 170
D) 230

View Answer

Related Questions - 2


A और B के घर उत्तर-दक्षिण की ओर जाती हुई एक सड़क पर एक-दूसरे के आमने-सामने स्थित हैं, जिसमें A का घर पश्चिम की ओर है। A अपने घर से बाहर आता है, बाएँ मुड़ता है, 5 किमी की यात्रा करता है, दाएँ मुड़ता है और D के घर के सामने तक 5 किमी की यात्रा करता है। B बिल्कुल वैसा ही करता है और C के घर के सामने पहुँच जाता है इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) C और D एक ही सड़क पर रहते हैं
B) C का घर दक्षिणमुखी है
C) C और D के घर 20 किमी से दूरी पर हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विजय अपने मकान की छत पर खड़ा है। वह सूर्य को चर्च के पीछे उदय होता देखता है और स्कूल के पीछे अस्त होता देख रहा है। स्कूल से चर्च किस दिशा में है?


A) पूर्व
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) उत्तर

View Answer

Related Questions - 4


दिशा के आधार पर, यदि उत्तर को पश्चिम कहा जाता है, उत्तर-पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहा जाता है तथा दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण-पूर्व कहा जाता है, तो उत्तर-पूर्व को क्या कहा जाएगा?


A) पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) उत्तर
D) उत्तर-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 5


सुरभि और मधुरा कैरम खेल में बैठने की मानक स्थिति में बैठकर खेल रही हैं। यदि सुरभि उत्तर-पूर्व दिशा के सम्मुख है, तो उसकी प्रतियोगी मधुरा किस दिशा के सम्मुख है?


A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व

View Answer