राम बिन्दु A से चलना आरम्भ करता है और उत्तर दिशा में 6 किमी चलता है, उसके बाद वह बाएँ मुड़ता है और 8 किमी चलता है, उसके बाद फिर बाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है और बिन्दु B तक पहुँचता है। अब राम का मुँह किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
A, M के 8 मी पश्चिम में है। L, A के 9 मी उत्तर में है। Q, L के 3 मी पश्चिम में है। R, Q के 14 मी दक्षिण में है। W, R के 15 मी पूर्व में है।
यदि C, W के 5 मी उत्तर में है, तब A तथा C के बीच कितनी दूरी होगी?
A) 12 मी
B) 15 मी
C) 5 मी
D) 8 मी
Related Questions - 2
रानी तथा सरिता ने एक स्थान X से यात्रा आरम्भ की। रानी पश्चिम दिशा में और सरिता उत्तर दिशा में एकसमान गति से चली। कुछ समय बाद दोनों अपनी बाईं ओर मुड़ी और कुछ कदम चली। इसके बाद, यदि वे दुबारा अपने बाईं ओर मुड़े, तो उनके चेहरें किस दिशा में होंगे?
A) उत्तर तथा पूर्व
B) उत्तर तथा पश्चिम
C) पश्चिम तथा उत्तर
D) पूर्व तथा दक्षिण
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु U, बिन्दु Q के 10 मी उत्तर में है। बिन्दु T, बिन्दु U के 10 मी पूर्व में है। बिन्दु S, बिन्दु T के 15 मी दक्षिण में है। बिन्दु P, बिन्दु Q के 20 मी दक्षिण में है। बिन्दु R, बिन्दु P के 25 मी पूर्व में है। बिन्दु L, बिन्दु S के 15 मी पूर्व में है और बिन्दु M, बिन्दु U और P का मध्य बिन्दु है।
बिन्दु L और R के मध्य कितनी दूरी है?
A) 10 मी
B) 15 मी
C) 5 मी
D) 20 मी
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
P, Q के उत्तर में है तथा S, P के पूर्व में है, जोकि W के दक्षिण में है। T, P के पश्चिम में है।
T के सापेक्ष, W किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 5
शाहिद और रोहित एक ही स्थान से, विपरीत दिशाओं में चलना प्रारम्भ करते हैं। प्रत्येक 1 किमी के बाद, शाहिद हमेशा बाएँ मुड़ता है और रोहित हमेशा दाएँ मुड़ता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
A) उन दोनों के बीच, उनके 2 किमी चल लेने के बाद, दूरी 4 किमी है
B) वे, प्रत्येक के 3 किमी चल लेने के बाद, मिलते हैं
C) वे, प्रत्येक के 4 किमी चल लेने के बाद, पहली बार मिलते हैं
D) वे फिर कभी मिले बिना ही, चलते रहते हैं