निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, A के दक्षिण में 20 मी पर है। C, D के पूर्व में 5 मी पर है। E, C के उत्तर में 10 मी पर है। F, E के पूर्व में 10 मी पर है। G, F के दक्षिण में 15 मी पर है। X, G के पश्चिम में 15 मी पर है। B, A के पूर्व में पर है। Z, B के दक्षिण में 10 मी पर है। L, C के पूर्व में 10 मी पर है।
बिन्दु F और L के बीच की दूरी कितनी है?
A) 10 मी
B) 5 मी
C) 15 मी
D) 20 मी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक मार्गदर्शक खम्भा एक क्रासिंग पर खड़ा है। एक दुर्घटना में, यह इस प्रकार घूम गया कि जो तीर पहले पूर्व की ओर था वह दक्षिण की ओर है। एक यात्री पश्चिम सोचते हुए गलत दिशा में चला गया। वास्तव में वह किस दिशा में गया?
A) दक्षिण
B) उत्तर
C) पूर्व
D) पश्चिम
Related Questions - 2
सोहन बिन्दु X से प्रारम्भ करके 8 किमी आगे बिन्दु Y पर पहुँचा, फिर दाईं ओर मुड़कर 5 किमी दूर बिन्दु Z तक यात्रा करके पहुँचा, फिर दाईँ ओर मुड़कर 7 किमी दूर बिन्दू A तक पहुँचा और फिर से दाईं ओर मुड़कर 5 किमी दूर बिन्दु B तक बहुँचा। बिन्दु B और बिन्दु X के बीच की दूरी कितनी है?
A) 1 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 4 किमी
Related Questions - 3
राम 1 किमी पूर्व दिशा में चलकर, 5 किमी दक्षिण दिशा में चलता है। वहाँ से फिर 2 किमी पूर्व दिशा में चलकर अन्त में 9 किमी उत्तर दिशा में चलता है वह अपने आरम्भ बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
A) 10 किमी
B) 8 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी
Related Questions - 4
रोहन, 3 किमी उत्तर दिशा में चलता है, उसके बाद वह बाएँ घूमकर 2 किमी चलता है। वह दोबारा बाएँ घूमकर 3 किमी चलता है। इसके बाद वह बाएँ घूमकर 3 किमी चलता है। तद्नुसार, वह अपने आरम्भिक बिन्दु से कितने किलोमीटर दूर पहुँच जाता है?
A) 1 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 4 किमी
Related Questions - 5
सुमन उत्तर की ओर 15 किमी चलती है। वह दाई ओर मुड़ती है तथा 15 किमी और चलती। है। वह दाईं ओर मुड़ती है तथा 15 किमी और चलती है। वह अपने आरम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम