एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर साइकिल चला रहा था, फिर वह बाएँ मुड़ा और 1 किमी साइकिल चलाई और पुनः बाएँ मुड़कर 2 किमी साइकिल चलाई। उसने अपने आपको अपने आरम्भिक बिन्दु से ठीक 1 किमी पश्चिम की ओर पाया। उसने आरम्भ में उत्तर दिशा की ओर कितनी दूरी तक साइकिल चलाई थी?
A) 1 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 4 किमी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
a तथा f के बीच दूरी है।
A) 1.41 किमी
B) 3 किमी
C) 2 किमी
D) 1 किमी
Related Questions - 2
समीर पूर्व दिशा की ओर मुँह किए खड़ा था। वह अपने दाएँ मुड़ा और 5 मी चला, फिर अपने दाएँ मुड़ा और 7 मी चला। फिर वह बाएँ मुड़ा और 4 मी चला। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) उत्तर-पश्चिम
Related Questions - 3
दो महिलाएँ व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं, और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं। किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है। वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं?
A) पूर्व व पश्चिम
B) दक्षिण व पूर्व
C) उत्तर व पश्चिम
D) उत्तर व पूर्व
Related Questions - 4
एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है, बाई ओर घूम जाता है और 6 किमी चलता है, फिर दाई ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है। अब, वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण
D) पश्चिम
Related Questions - 5
महक अपने घर से टहलने जाती है। वह सुबह 6 : 00 बजे सूर्य के सम्मुख चलना शुरु कर देती है और 1 किमी सीधे चलती है। एक चौराहे पर, वह दाएँ मुड़ती है और फिर 1 किमी चलती है। अन्त में, वह एक यू-टर्न लेती है और 1 किमी फिर से चलती है। वह अपने घर से कितनी दूर है?
A) 4 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 1 किमी