एक व्यक्ति 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है फिर 6 किमी ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है?
A) 6 किमी
B) 14 किमी
C) 8 किमी
D) 10 किमी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सुनीता अपनी स्कूटी पर उत्तर दिशा की ओर गई। तब वह बाएँ मुड़ी और फिर अपने बाएँ 4 किमी स्कूटी चलाई। उसने स्वयं को अपने प्रारम्भिक स्थल से 2 किमी पश्चिम में पाया। उसने प्रारम्भ में उत्तर दिशा में कितनी दूर तक स्कूटी चलाई?
A) 5 किमी
B) 4 किमी
C) 2 किमी
D) 6 किमी
Related Questions - 2
A व B के बीच की दूरी 100 किमी है। दोनों एक-दूसरे की ओर चलना प्रारम्भ करते हैं, 120 किमी चलने के बाद B बाईं ओर मुड़ता है तथा 40 किमी चलता है। पुनः वह दाई ओर मुड़कर 80 किमी चलता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर वापस सड़क पर आ जाता है। यदि A व B दोनों समान चाल से चल रहे हों, तो दोनों के बीच की दूरी क्या होगी, जब B वापस सड़क पर आ जाता है?
A) 0 किमी
B) 80 किमी
C) 100 किमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है, बाई ओर घूम जाता है और 6 किमी चलता है, फिर दाई ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है। अब, वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) दक्षिण
D) पश्चिम
Related Questions - 4
एक ग्रामीण महिला पानी की खोज के लिए अपने घर से 2.5 किमी दक्षिण दिशा में जाती है। वह फिर पश्चिम की ओर मुड़ती है और 1.5 किमी जाती है। तब वह दक्षिण की ओर मुड़ती है और 0.5 किमी चलती है। फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 1.5 किमी चलती है वह अब अपने घर के सन्दर्भ में कहाँ स्थित है?
A) 2 किमी, दक्षिण
B) 3 किमी, उत्तर
C) 3 किमी, दक्षिण
D) 2 किमी, उत्तर
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
बिन्दु B, बिन्दु A के दक्षिण में 12 मी दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु B से 24 मी पूर्व में है। बिन्दु D, बिन्दु C से 8 मी दक्षिण में है। बिन्दु D, बिन्दु E से 12 मी पूर्व में है तथा बिन्दु F, बिन्दु E से 8 मी उत्तर में है।
यदि कोई व्यक्ति A से E तक कम-से-कम दूरी तय करके जाए, तो इन बिन्दुओं में से सबसे पहले किससे गुजरेगा?
A) C
B) D
C) F
D) B