एक व्यक्ति 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है फिर 6 किमी ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है?
A) 6 किमी
B) 14 किमी
C) 8 किमी
D) 10 किमी
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
P, Q के उत्तर में है तथा S, P के पूर्व में है, जोकि W के दक्षिण में है। T, P के पश्चिम में है।
T के सापेक्ष, W किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 2
नीलिमा अपने घर से प्रारम्भ करके उत्तर की ओर एक मन्दिर में जाती है। उसके बाद वह बाएँ मुड़कर सीधे बराबर दूरी पर चलती हुई पुस्तकालय पहुँचने के लिए उतनी ही दूरी तय करती है, जितनी दूरी उसने घर से चलकर मन्दिर को जाते हुए तय की थी। वह फिर से बाएँ मुड़ती है और अपने घर पहुँचने तक चलती है। उसके रास्ते को किस आकार के बनाने की सम्भावना है?
A) गोलाकार
B) आयत
C) त्रिभुजाकार
D) अण्डाकार
Related Questions - 3
एक स्थान से प्रारम्भ करके, A पूरब की ओर 3 किमी जाता है, फिर बाई ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह इसके बाद फिर बाई ओर मुड़कर 3 किमी जाता है। A अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) पश्चिम
D) दक्षिण
Related Questions - 4
सोमू और राजू एक बिन्दु से, एक ही समय पर प्रस्थान करते हैं। सोमू उत्तर दिशा में 4 किमी/घण्टे की गति से चलता है और राजू पूर्व दिशा में 3 किमी/घण्टे की गति से चलता है। अतः एक घण्टे बाद दोनों के बीच कितनी दूरी हो जाएगी?
A) 1 किमी
B) 7 किमी
C) 5 किमी
D) 12 किमी
Related Questions - 5
एक ड्राइवर अपने गाँव से चला और 20 किमी उत्तर की ओर जाने के बाद जलपान के लिए रुक गया। फिर वह बाएँ घूम गया और 30 किमी और चलने के बाद भोजन के लिए रुक गया। कुछ देऱ विश्राम करने के बाद वह फिर बाएँ घूमा और शाम की चाय के लिए रुकने से पहले 20 किमी चला। वह एक बार फिर बाएँ घूमा और 30 किमी चलकर उस कस्बे में पहुँच गया, जहाँ उसने रात्रिभोज किया। शाम की चाय के बाद वह किस दिशा में चला?
A) पश्चिम
B) पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण