राकेश अपने घर से चलता है उत्तर-पश्चिम दिशा में 20 मी चलने के बाद वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 20 मी चलता है। फिर वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 20 मी चलता है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ जाता है। राकेश किस दिशा में जा रहा है?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
a, b, c, d, e, f, g, h तथा i नौ मकान हैं। c, b से 2 किमी पूर्व में है। a, b से 1 किमी उत्तर है तथा h, a के 2 किमी दक्षिण में है। g, h के 1 किमी पश्चिम में है, जबकि d, g के 3 किमी पूर्व में है तथा f, g के 2 किमी उत्तर में है। i, b व c के ठीक बीच में तथा e, h तथा d के ठीक बीच में है।
e तथा g के बीच दूरी है।
A) 2 किमी
B) 1 किमी
C) 5 किमी
D) 1.5 किमी
Related Questions - 2
दीपा 5 किमी पूर्व की ओर चली, फिर दाएँ मुड़ गई और 3 किमी चली। फिर वो बाएँ मुड़ी और 4 किमी चली। अन्त में, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली। शुरुआती बिन्दु के सन्दर्भ में दीपा किस दिशा में है?
A) पश्चिम
B) उत्तर
C) पूर्व
D) दक्षिण
Related Questions - 3
एक व्यक्ति पूर्व की दिशा में 7 किमी चलता है, फिर सीधे हाथ पर मुड़कर 3 किमी चलता है, फिर सीधे हाथ पर मुड़कर 11 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भ के स्थान से कितनी दूर है?
A) 8 किमी
B) 3 किमी
C) 6 किमी
D) 5 किमी
Related Questions - 4
एक लड़का अपने घर में चलता है। वह पहले 45 मी दक्षिण-पश्चिम दिशा में चलता है और फिर 145 मी उत्तर-पूर्व दिशा में चलता है। फिर वह 60 मी दक्षिण दिशा में आगे बढ़ जाता है। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 100 मी
B) 80 मी
C) 40 मी
D) 60 मी
Related Questions - 5
नगर C नगर B के दक्षिण में है और नगर A नगर C के उत्तर में है। नगर B के सन्दर्भ में नगर A निम्नलिखित में से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता