एक ग्रामीण महिला पानी की खोज के लिए अपने घर से 2.5 किमी दक्षिण दिशा में जाती है। वह फिर पश्चिम की ओर मुड़ती है और 1.5 किमी जाती है। तब वह दक्षिण की ओर मुड़ती है और 0.5 किमी चलती है। फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 1.5 किमी चलती है वह अब अपने घर के सन्दर्भ में कहाँ स्थित है?
A) 2 किमी, दक्षिण
B) 3 किमी, उत्तर
C) 3 किमी, दक्षिण
D) 2 किमी, उत्तर
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक घड़ी में 12 : 30 बजने पर घण्टे की सूई उत्तर दिशा में है तथा मिनट की सूई दक्षिण दिशा में है। 12 : 45 बजने पर मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 2
शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरु किया। 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली। अब, वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 15 मी, पूर्व
C) 15 मी, दक्षिण
D) 30 मी, पूर्व
Related Questions - 3
एक घड़ी में 4 : 30 बज रहे हैं। यदि घण्टे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा को इंगित करेगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
सुशील दक्षिण की ओर 15 मी चला, फिर वह बाई ओर मुड़कर 20 मी चला, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 15 मी चला। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर तथा किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 20 मी, पूर्व
C) 50 मी, पश्चिम
D) 50 मी, पूर्व
Related Questions - 5
कंचन बिन्दु A पर खड़ा है और उसका मित्र कुमार बिन्दु B पर खड़ा है, जो कंचन के ठीक पूर्व दिशा में है। कंचन सीधे उत्तर दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है। ठीक उसी समय कुमार भी कंचन की दोगुनी गति से सीधे चलना प्रारम्भ कर देता है। कंचन के 5 किमी चलने के बाद, कंचन और कुमार दोनों एक-दूसरे से मिल जाते हैं। A और B के बीच की दूरी कितनी है?
A) 5 √3 किमी
B) 3 √5 किमी
C) 2 √3 किमी
D) 3 √2 किमी