बिन्दु K, बिन्दु L के उत्तर में 7मी की दूरी पर है। बिन्दु L, बिन्दु M के पश्चिम में 13 मी की दूरी पर है। बिन्दु N, बिन्दु M के उत्तर में है तथा बिन्दु K के पूर्व में है। बिन्दु N तथा बिन्दु K के बीच कितनी दूरी है?
A) 7 मी
B) 13 मी
C) 19 मी
D) 20 मी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A व B के बीच की दूरी 100 किमी है। दोनों एक-दूसरे की ओर चलना प्रारम्भ करते हैं, 120 किमी चलने के बाद B बाईं ओर मुड़ता है तथा 40 किमी चलता है। पुनः वह दाई ओर मुड़कर 80 किमी चलता है। फिर वह दाईं ओर मुड़कर वापस सड़क पर आ जाता है। यदि A व B दोनों समान चाल से चल रहे हों, तो दोनों के बीच की दूरी क्या होगी, जब B वापस सड़क पर आ जाता है?
A) 0 किमी
B) 80 किमी
C) 100 किमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिन्दु K, बिन्दु L के उत्तर में 7मी की दूरी पर है। बिन्दु L, बिन्दु M के पश्चिम में 13 मी की दूरी पर है। बिन्दु N, बिन्दु M के उत्तर में है तथा बिन्दु K के पूर्व में है। बिन्दु N तथा बिन्दु K के बीच कितनी दूरी है?
A) 7 मी
B) 13 मी
C) 19 मी
D) 20 मी
Related Questions - 3
एक घड़ी में 4 : 30 बज रहे हैं। यदि घण्टे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा को इंगित करेगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
सुमन उत्तर की ओर 15 किमी चलती है। वह दाई ओर मुड़ती है तथा 15 किमी और चलती। है। वह दाईं ओर मुड़ती है तथा 15 किमी और चलती है। वह अपने आरम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
Related Questions - 5
शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरु किया। 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली। अब, वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
A) 20 मी, पश्चिम
B) 15 मी, पूर्व
C) 15 मी, दक्षिण
D) 30 मी, पूर्व