Question :

बिन्दु K, बिन्दु L के उत्तर में 7मी की दूरी पर है। बिन्दु L, बिन्दु M के पश्चिम में 13 मी की दूरी पर है। बिन्दु N, बिन्दु M के उत्तर में है तथा बिन्दु K के पूर्व में है। बिन्दु N तथा बिन्दु K के बीच कितनी दूरी है?


A) 7 मी
B) 13 मी
C) 19 मी
D) 20 मी

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक स्थान से प्रारम्भ करके, A पूरब की ओर 3 किमी जाता है, फिर बाई ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह इसके बाद फिर बाई ओर मुड़कर 3 किमी जाता है। A अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?


A) उत्तर
B) पूर्व
C) पश्चिम
D) दक्षिण

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

बिन्दु B, बिन्दु A के दक्षिण में 25 मी की दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु B के पूर्व में 10 मी की दूरी पर है। बिन्दु D, बिन्दु C के उत्तर में 30 मी की दूरी पर है। बिन्दु E, बिन्दु D के पूर्व में 7 मी की दूरी पर है। बिन्दु X, बिन्दु E के दक्षिण में 18 मी की दूरी पर है। बिन्दु M, बिन्दु X के दक्षिण में 12 मी की दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु M के पश्चिम में 7 मी की दूरी पर है।

 

यदि बिन्दु W, बिन्दु A के उत्तर में 3 मी की दूरी पर है, तो बिन्दु B तथा बिन्दु W के बीच कितनी दूरी है?


A) 28 मी
B) 15 मी
C) 22 मी
D) 24 मी

View Answer

Related Questions - 3


राम उत्तर की ओर 15 मी जाता है फिर दाई ओर मुड़कर 20 मी जाता है, फिर पुनः दाई ओर मुड़कर 10 मी चलता है, फिर पुनः दाईं ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है। वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?


A) 5 मी
B) 10 मी
C) 15 मी
D) 20 मी

View Answer

Related Questions - 4


श्याम पूर्व दिशा की ओर मुँह करके 6 मी चला, फिर दाएँ मुड़ा और 9 मी चला। फिर वह बाएँ मुड़ा और 6 मी चला। वह आरम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है?


A) 15 मी
B) 21 मी
C) 18 मी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक लड़का उत्तर-पूर्व की ओर 3 किमी चलता है, फिर 4 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर चलता है। आरम्भिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है?


A) 5 किमी
B) 6 किमी
C) 7 किमी
D) 4 किमी

View Answer