समीर पूर्व दिशा की ओर मुँह किए खड़ा था। वह अपने दाएँ मुड़ा और 5 मी चला, फिर अपने दाएँ मुड़ा और 7 मी चला। फिर वह बाएँ मुड़ा और 4 मी चला। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) उत्तर-पश्चिम
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दो महिलाएँ व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं, और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं। किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है। वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं?
A) पूर्व व पश्चिम
B) दक्षिण व पूर्व
C) उत्तर व पश्चिम
D) उत्तर व पूर्व
Related Questions - 2
घड़ी को कुछ इस तरह से रखा गया कि 12 बजे दिन के वक्त मिनट की सूई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर आ जाए, तब 1 बजकर 45 मिनट दिन में मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) आँकड़े अपर्याप्त
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दी हुई सूचना को आगे के प्रश्न का उत्तर देने के लिए ध्यान से पढ़िए।
खेल के एक मैदान में A, B, C, D, एवं E उत्तर की ओर मुँह करके जैसा कि नीचे वर्णन किया है, खड़े हुए हैं।
I. B, D की दाई ओर 50 मी दूरी पर है।
II. A, B के दक्षिण में 60 मी दूरी पर है।
III. C, D के पश्चिम में 40 मी दूरी पर है।
IV. E, B के उत्तर में 20 मी दूरी पर है।
उस व्यक्ति के दक्षिण-पूर्व में कौन है, जोकि D के बाईं ओर है?
A) A
B) B
C) C
D) E
Related Questions - 4
रमेश 20 किमी पश्चिम की ओर चला, फिर दक्षिण की ओर मुड़ गया और 20 किमी चला और फिर पूर्व की ओर मुड़ा और 20 किमी चला। वो अब शुरुआती बिन्दु से कितनी दूर है?
A) 40 किमी
B) 60 किमी
C) 80 किमी
D) 20 किमी
Related Questions - 5
उदित होते सूर्य की ओर अपनी पीठ करके, रेशमा चलना शुरु करती है। कुछ मिनट बाद वह बाएँ घूम जाती है और चलती रहती है। तब थोड़ी देर बाद वह दाएँ घूम जाती है और फिर बाएँ घूम जाती है। अब, वह किस दिशा में जा रही है?
A) पश्चिम
B) पूर्व
C) उत्तर
D) दक्षिण