निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
बिन्दु B, बिन्दु A के दक्षिण में 12 मी दूरी पर है। बिन्दु C, बिन्दु B से 24 मी पूर्व में है। बिन्दु D, बिन्दु C से 8 मी दक्षिण में है। बिन्दु D, बिन्दु E से 12 मी पूर्व में है तथा बिन्दु F, बिन्दु E से 8 मी उत्तर में है।
यदि एक व्यक्ति बिन्दु C पर उत्तर की ओर मुँह करके खड़ा है, तो बिन्दु F कितनी दूर है, और किस दिशा में है?
A) 12 मी, पश्चिम
B) 24 मी, पूर्व
C) 12 मी, पूर्व
D) 24 मी, पश्चिम
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कैलाश 3 किमी पूर्व दिशा में चलता है और दक्षिण में मुड़कर 4 किमी चलता है। फिर पश्चिम में मुड़कर 6 किमी चलता है। वह प्रारम्भिक स्थल से कितनी दूर है?
A) 3 किमी
B) 6 किमी
C) 7 किमी
D) 5 किमी
Related Questions - 2
घड़ी को कुछ इस तरह से रखा गया कि 12 बजे दिन के वक्त मिनट की सूई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर आ जाए, तब 1 बजकर 45 मिनट दिन में मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) आँकड़े अपर्याप्त
Related Questions - 3
नगर D नगर M के पश्चिम में है। नगर R नगर D के दक्षिण में है। यदि नगर K नगर R के पूर्व में है, तो नगर K नगर D के किस ओर है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
मि A, X बिन्दु से पूर्व की ओर 80 मी की दूरी तय करता है। वह दाई ओर मुड़कर 40 मी चलता है। वह पुनः दाईं ओर मुड़कर 80 मी चलता है। फिर वह बाएँ मुड़कर 20 मी चलता है फिर बाईं ओर 80 मी चलता है। अब वह बाईं ओर 60 मी चलकर रुक जाता है। वह X बिन्दु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
A) दक्षिण की ओर 70 मी
B) पूर्व की ओर 80 मी
C) पश्चिम की ओर 50 मी
D) उत्तर की ओर 100 मी
Related Questions - 5
एक साइकिल सवार पूर्व की ओर 40 किमी जाता है, फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और 20 किमी जाता है, फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 40 किमी जाता है। उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी होगी?
A) 120 किमी
B) 110 किमी
C) 100 किमी
D) 130 किमी