एक चूहा पूर्व की ओर 20 मी दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 10 मी दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 9 मी दौड़ता है, पुनः बाई ओर मुड़कर 5 मी दौड़ता है और बाई ओर 12 मी दौड़ता है, अन्त में वह बाई ओर मुड़कर 6 मी दौड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?
A) उत्तर
B) दक्षिण-पूर्व
C) पूर्व
D) पश्चिम
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
बिन्दु A, बिन्दु B के दक्षिण में 30 मी पर है। बिन्दु C, बिन्दु A के पूर्व में 20 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु C के दक्षिण में 15 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु E और F के एकदम बीच में इस प्रकार है कि बिन्दु E, D और F, 40 मी की एक समानान्तर रेखा बनाते हैं। बिन्दु E, बिन्दु D के पश्चिम में है। बिन्दु E, बिन्दु B से कितनी दूर और किस दिशा में है?
A) दक्षिण की ओर 45 मी
B) दक्षिण की ओर 25 मी
C) पश्चिम की ओर 30 मी
D) उत्तर की ओर 35 मी
Related Questions - 2
एक सभा में एक गाँव का मानचित्र इस तरह से रखा गया है कि दक्षिण-पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी प्रकार अन्य दिशाएँ बन जाती है। बताइए, दक्षिण दिशा क्या बन जाएगी?
A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) उत्तर-पश्चिम
D) पश्चिम
Related Questions - 3
एक रेलगाड़ी पश्चिम दिशा में 120 किमी चलती है, फिर 30 किमी दक्षिण दिशा में तथा फिर स्टेशन पहुँचने स पहले 80 किमी पूर्व दिशा में चलती है। रेलगाड़ी के आरम्भिक बिन्दु से स्टेशन किस दिशा में है?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) दक्षिण
Related Questions - 4
पिंकी पूर्व दिशा में 600 मी की दूरी चलती है, फिर बाएँ मुड़कर 500 मी चलती है फिर से वह बाएँ मुड़कर 600 मी चलती है। और फिर से वह बाएँ मुड़कर 500 मी चलकर रुक जाती है। वह प्रारम्भिक स्थल से कितने मीटर दूर है?
A) 600
B) 2200
C) 0
D) 500
Related Questions - 5
बिन्दु O से प्रारम्भ करके महेश दक्षिण में 5 किमी की दूरी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है तथा 3 किमी चलता है। वहाँ से वह पुनः दाएँ मुड़ता है तथा 5 किमी चलता है। फिर वह बाएँ मुड़ता है तथा 5 किमी चलता है। वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
A) 15 किमी
B) 13 किमी
C) 8 किमी
D) 5 किमी