नगर D नगर M के पश्चिम में है। नगर R नगर D के दक्षिण में है। यदि नगर K नगर R के पूर्व में है, तो नगर K नगर D के किस ओर है?
A) उत्तर
B) पूर्व
C) उत्तर-पूर्व
D) दक्षिण-पूर्व
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक लड़का बिल्कुल सुबह घर से निकलता है और सूर्य की दिशा में 8 किमी चलता है। उसके बाद वह दाएँ मुड़कर 3 किमी चलता है, तब वह फिर से दाएँ मुड़कर 2 किमी चलता है और फिर बाएँ मुड़कर 1 किमी चलता है इसके बाद वह दाएँ मुड़कर 1 किमी चलता है और फिर दाएँ मुड़कर 4 किमी सीधे चलता है। वह प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है?
A) 2 किमी
B) 4 किमी
C) 5 किमी
D) 6 किमी
Related Questions - 2
सोमू और राजू एक बिन्दु से, एक ही समय पर प्रस्थान करते हैं। सोमू उत्तर दिशा में 4 किमी/घण्टे की गति से चलता है और राजू पूर्व दिशा में 3 किमी/घण्टे की गति से चलता है। अतः एक घण्टे बाद दोनों के बीच कितनी दूरी हो जाएगी?
A) 1 किमी
B) 7 किमी
C) 5 किमी
D) 12 किमी
Related Questions - 3
एक साइकिल सवार 30 किमी उत्तर की ओर जाता है और फिर पूर्व की ओर मुड़कर 40 किमी जाता है। वह फिर से अपनी दाईं ओर मुड़कर 20 किमी जाता है। इसके पश्चात् वह अपनी दाईं ओर मुड़कर 40 किमी जाता है। वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
A) 6 किमी
B) 10 किमी
C) 25 किमी
D) 40 किमी
Related Questions - 4
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु A, बिन्दु B के उत्तर में 11 मी की दूरी पर है।
बिन्दु C, बिन्दु B के पूर्व में 11 मी की दूरी पर है।
बिन्दु D, बिन्दु C के उत्तर में 6 मी की दूरी पर है।
बिन्दु E, बिन्दु D के पश्चिम में 7 मी की दूरी पर है।
बिन्दु F, बिन्दु E के उत्तर में 8 मी की दूरी पर है।
बिन्दु G, बिन्दु F के पश्चिम में 4 मी की दूरी पर है।
बिन्दु F, बिन्दु A से कितनी दूरी पर है?
A) 43 मी
B) 4 मी
C) 3 मी
D) 5 मी
Related Questions - 5
दीपक अपने घर से उत्तर की ओर 25 किमी चला। फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 15 किमी गया। फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 10 किमी चला। अन्त में, पूरब की ओर मुड़कर 15 किमी चला। वह अपने घर से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पश्चिम
D) पूरब