एक विशिष्ट कोड भाषा में DANGER को 145237 लिखा जाता है, और RANCOR को 745967 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RAGE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) 7231
B) 7234
C) 7423
D) 7441
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
यदि जल को भोजन, भोजन को वृक्ष को आसमान और आसमान को दीवार कहा जाए, तो फल कहाँ पर लगेंगे?
A) आसमान
B) दीवार
C) वृक्ष
D) जल
Related Questions - 2
यदि GORAKH को कूटबद्ध किया गया है 769128 से, SHYAM को कूटबद्ध किया गया है 18714 से, तब KRISHNA को कूटबद्ध किया जाएगा _________________से।
A) 2981851
B) 2991851
C) 2891861
D) 2990851
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है।
अक्षर | अंक/प्रतीक कोड | अक्षर | अंक/प्रतीक कोड |
P | 1 | I | 8 |
M | 7 | V | © |
A | 2 | U | 4 |
D | δ | H | @ |
E | % | J | 5 |
K | $ | W | 9 |
Q | 3 | H | 6 |
T | # |
शर्ते -
(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।
(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।
(iii) यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।
प्रश्न - A H Q T K I
A) 2 6 3 # $ 8
B) 2 6 3 # $ 2
C) 8 6 3 # $ 8
D) 8 6 3 # $ 2
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTE को FSVONND लिखा जाता है, तो DISTURB को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) CSVSTHE
B) CQVSTHE
C) CQVTSHE
D) CSVTSHE
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में FUEL को $%#6 और KITE को •7# लिखा जाता है, तो LIFE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 6%$#
B) 6$%#
C) 6*$#
D) इनमें से कोई नहीं