Question :

यदि DARE को 1083 तथा FATE को 2093 के रुप में कोड किया जाता है तथा FARE का कोड क्या होगा?


A) 2083
B) 8320
C) 2038
D) 3802

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक कूट भाषा में LONDON को 24-30-28-8-30-28 लिखा गया है। तद्नुसार, उसी कूट भाषा में FRANCE कैसे लिखा जाएगा?


A) 10-24-6-28-6-12
B) 12-26-6-28-8-10
C) 12-36-2-28-6-10
D) 12-26-2-28-8-10

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SOLDIER को JFSCRNK लिखा जाता है, तो GENIOUS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) PVTHHFO
B) PUTHFDM
C) PVTHMDF
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में FORGET को DPPHCU लिखा जाता है, तो DOCTOR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) BPAUMS
B) BPAUPS
C) EMDRPP
D) BPARPP

View Answer

Related Questions - 5


नीचे पहली पंक्ति में कुछ बड़े अक्षर दिए गए हैं और दूसरी पंक्ति में प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है, अंक और अक्षर एक-दूसरे के कूट हैं।

 

M O E A S J T Z
3 5 7 6 2 9 4 0

 

दिए गए अक्षर-समूह का सही संख्या-कूट चुनिए।

E A S T


A) 7 6 2 0
B) 7 6 2 3
C) 7 6 2 4
D) 7 6 2 5

View Answer