Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - यदि दी गई कोड भाषा में try the key को nu ka yc लिखा जाता है, तब, key and lock का कोड क्या होगा?


A) ka bo zh
B) zh ga ka
C) ka zh rv
D) bo rv ga

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड भाषा में PRIVATE को 1234567 एवं RISK को 2398 के रुप में लिखा जाता है। इसी कोड भाषा में RIVETS को कैसे लिखा जाएगा?


A) 687543
B) 234769
C) 496321
D) 234698

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, out का क्या कोड है?


A) fn
B) mp
C) rv
D) nu

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट प्रणाली में, MICRO को NHDQP लिखा जाता है तथा WIDES को XHEDT लिखा जाता है, तब STAINS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) TUBJMR
B) RUBJMVV
C) TSBHOR
D) TIJSHR

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - Q M I A W E 


A) 9 9 $ 1 5 2
B) 6 9 $ 1 5 2
C) # 9 $ 1 5 #
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि एक कूट भाषा में KINDLE को ELDNIK लिखा जाए, तो EXOTIC को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) EXIOTC
B) COXITE
C) CXOTIE
D) CITOXE

View Answer