Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - यदि दी गई कोड भाषा में try the key को nu ka yc लिखा जाता है, तब, key and lock का कोड क्या होगा?


A) ka bo zh
B) zh ga ka
C) ka zh rv
D) bo rv ga

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि CUSTOM को UCTSMO लिखा जाता है, तो PARENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) TNERAP
B) RAPTNE
C) ERAFTN
D) APERTN

View Answer

Related Questions - 2


किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ लिखा जाता है, तो SHAME को कैसे लिखा जाएगा?


A) SQTOH
B) GTSOM
C) RSTQO
D) HTSOQ

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड $ Q R L  H @ होगा? 


A) 8 4 5 6 0 3 7
B) 8 4 6 5 0 3 2
C) 6 4 7 5 0 3 1
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GUEST को 53@$2 और MEAN को 6@4# लिखा जाता है, तो SAME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) 4$6@
B) $46@
C) &36@
D) 5$6@

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कोड और की का प्रयोग करके दिए गए कोडित शब्द को विकोडित कीजिए।

 

कोड L X P Z J Y Q M N B
की b a e s p r h i g t

 

कोडित शब्द  - Z B Y X M N Q B


A) s t r a i g h t
B) s t r u g g l e
C) s t r e n g t h
D) h e i g h t

View Answer