Question :

किसी कूट भाषा में SOBER को RNADQ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में LOTUS को कैसे लिखा जाएगा?


A) KNSTR
B) MPUWT
C) KMSTR
D) LMRST

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - not का कोड क्या है?


A) आँकड़े पर्याप्त नहीं है
B) 8
C) 2
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORIENTAL को DHQNMBUO लिखा जाता है, तो SCHOOLED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RBGNPMFE
B) NGBREFMP
C) RBGNEFMP
D) NGBRPMFE

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRAISE को #@$27% और RESPIRE को @%7#2@% लिखा जाता है, तो REPAIR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @%#2$@
B) @%$#2@
C) @%#$2@
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक विशेष संकेत भाषा में, DAM को WZN लिखा जाता है। उसी संकेत भाषा में TABLE को कैसे लिखा जाएगा?


A) GZYOV
B) EYXNU
C) FZXNU
D) HZANW

View Answer