यदि किसी भाषिक कोड में FASHION को FOIHSAN लिखा जाता है, तो उसी कोड में PROBLEM को कैसे लिखा जाता है?
A) ROBLEMP
B) PELBORM
C) PRBOELM
D) RPBOELM
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि DANGER को कोड 11-8-21-14-12-25 है, तो MACHINE का कोड क्या होगा?
A) 20-8-10-15-16-21-12
B) 20-10-8-12-15-16-7
C) 10-21-15-14-26-17-18
D) 20-8-10-16-17-22-13
Related Questions - 2
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORGANISATION को CBDWLQJWYQCL और OPERATION को CXFBWYQCL लिखा जाता है, तो SEPARATION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) EJXEBEYQCL
B) JFQYWBCXQL
C) JPXWBWYQCL
D) QCLYWBFXJE
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।
| अक्षर | P | M | A | I | D | E | J | K | F | N | Q | B | U | W | T |
| अंक/प्रतीक कोड | 6 | 9 | 5 | # | 7 | $ | 1 | % | 2 | @ | 8 | © | 3 | * | 4 |
शर्ते -
(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।
(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।
(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।
प्रश्न - I N Q B W U
A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *
Related Questions - 4
यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?
A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में JNU को 101714132106 लिखा जाता है, तो PUSA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 1113171923052106
B) 1715122308150122
C) 1611210619080126
D) 1611012621061907