Question :

यदि किसी कूट भाषा में DISC को 8749 लिखा जाता है और ACHE को 3950 लिखा जता है, तो उसी कूट भाषा में HEAD को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 5038
B) 5308
C) 3508
D) 3805

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड भाषा में PRIVATE को 1234567 एवं RISK को 2398 के रुप में लिखा जाता है। इसी कोड भाषा में RIVETS को कैसे लिखा जाएगा?


A) 687543
B) 234769
C) 496321
D) 234698

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BEDI को 20 लिखा जाता है, तो VISU को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 70
B) 81
C) 71
D) 61

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को @8531 और FEAST को #8541 लिखा जाता है, तो FARTHEST को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845

View Answer

Related Questions - 4


यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) 5648324
B) 5642832
C) 5268432
D) 5628342

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer