यदि A का कूट C है, M का I है, N का P है, S का O है, I का A है, P का N है, E का M है, O का E है और C का S है, तो COMPANIES का कूट होगा।
A) SPEINMOAC
B) NCPSEIOMA
C) SMOPIEACN
D) SEINCPAMO
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक निश्चित कूट भाषा में DICTATE को EJDUBUF के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में NATION को कैसे लिखा जाएगा?
A) OBGRHO
B) OBHJPO
C) UTROVU
D) TBHJIT
Related Questions - 2
यदि सूर्य को चन्द्रमा, चन्द्रमा को पृथ्वी, पृथ्वी को आकाश, आकाश को तारा और तारा को सूर्य कहा जाए, तो पक्षी कहाँ उड़ते हैं?
A) तारा
B) चन्द्रमा
C) पृथ्वी
D) सूर्य
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।
अंक | 7 | 3 | 5 | 0 | 2 | 1 | 6 | 4 | 9 | 8 |
कोड | N | H | L | T | F | D | R | Q | G | P |
शर्ते -
(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।
(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।
(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।
(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।
(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड Q L P ↑ R N T होगा?
A) 4 5 7 0 6 8 0
B) 4 7 8 0 6 5 0
C) 6 5 8 0 4 7 0
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि DARE को 1083 तथा FATE को 2093 के रुप में कोड किया जाता है तथा FARE का कोड क्या होगा?
A) 2083
B) 8320
C) 2038
D) 3802
Related Questions - 5
किसी कूट भाषा में, Sweet Corn Soup को Pam Bam Nam, Sweet Corn Starch को Pam Bam Lam, और Corn Starch Shop को Bam Lam Kam के रुप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में, Sweet Corn Shop को कैसे लिखा जाएगा?
A) Bam Kam Nam
B) Pam Bam Kam
C) Lam Bam Kam
D) Pam Bam Sam