Question :

किसी कोड (कुंजी) में TOMB को MBOR लिखा जाता है, तो GOAL को कैसे लिखेंगे?


A) ALOG
B) ALOE
C) LAOG
D) EALO

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - K F B P A W 


A) * 2 © 6 5 %
B) % 2 © 6 5 %
C) * 2 © 6 5 *
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONQUER को OPDOQDT लिखा जाता है, तो MORNING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा? 


A) SPNLFMH
B) SPNMFMH
C) QNLLHOJ
D) QNLLFMH

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं तथा इनके समतुल्यों को स्तम्भ II में दर्शाया गया है। कूटों में वर्णों का क्रम आवश्यक रुप से शब्दों में पाए जाने वाले वर्णक्रम जैसा नहीं है, जिसके वे सूचक हैं, परन्तु वही कूट उसी शब्द का सूचक है। दोनों स्तम्भों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 S B I  sa re ga
 R E D  ma pa ni
 A S D  ga da pa
 R I S  ma ga re

 

प्रश्न - R A I S E D का कूट ज्ञात कीजिए।


A) ma da re ga ni pa
B) ma ga re sa ni pa
C) ma da pa ga sa ni
D) sa re pa ni ga da

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक कूट भाषा में NEUROTIC को TICRONEU लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PSYCHOTIC को किस प्रकार लिख सकते हैं?


A) TICOCHPSY
B) TICCHOPSY
C) TICCOHPSY
D) TICHCOPSY

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TILE को 7235 और DEAL को 9543 लिखा जाता है, तो DIET को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9257
B) 9527
C) 9357
D) 7295

View Answer