Question :

किसी कोड भाषा में,

 

125 = Go to school

146 = Study in school 

135 = Run to school

 

run के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?


A) 6
B) 2
C) 3
D) 1

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि 987 के स्थान पर 123 लिखा जाता है, तो किसके स्थान पर 234 आएगा?


A) 785
B) 567
C) 678
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि GORAKH को कूटबद्ध किया गया है 769128 से, SHYAM को कूटबद्ध किया गया है 18714 से, तब KRISHNA को कूटबद्ध किया जाएगा _________________से।


A) 2981851
B) 2991851
C) 2891861
D) 2990851

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी भाषिक कोड में FASHION को FOIHSAN लिखा जाता है, तो उसी कोड में PROBLEM को कैसे लिखा जाता है?


A) ROBLEMP
B) PELBORM
C) PRBOELM
D) RPBOELM

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।

 

Types windows tired compute को v 16# v18# yo4& e16!

Examine English contact history को j20& g12% g13% e20@

Excel execute India allow को go3# ko4% go3! C12&

Insurance types symbols final को uo2& k18@ h14@ v16# लिखा जाता है।

 

प्रश्न - three का संकेत क्या होगा? 


A) v18@
B) v18#
C) u18#
D) v20#

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer