Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JUST को @7$2, GAPE को β*35 और SNIP को $δ*3 लिखा जाता है, तो SING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9$7#
B) 59#$
C) 9β7$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि नीला को हरा, हरा को सफेद, सफेद को लाल, लाल को पीला कहा जाए, तो दूध का रंग कैसा है?


A) सफेद
B) हरा
C) पीला
D) लाल

View Answer

Related Questions - 3


यदि पेड़ को पहाड़ पहाड़ को पानी, पानी को जंगल, जंगल को बस, बस को ट्रक और ट्रक को घर कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) पानी
B) जंगल
C) पहाड़
D) बस

View Answer

Related Questions - 4


एक कूट भाषा में LONDON को 24-30-28-8-30-28 लिखा गया है। तद्नुसार, उसी कूट भाषा में FRANCE कैसे लिखा जाएगा?


A) 10-24-6-28-6-12
B) 12-26-6-28-8-10
C) 12-36-2-28-6-10
D) 12-26-2-28-8-10

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। एक निश्चित कूट भाषा में

 

(i) Pit dar na का अर्थ you are good

(ii) dar tok pa का अर्थ good and bad तथा

(iii) tim na tok का अर्थ they are bad है।

 

उपरोक्त प्रश्न का उत्तर ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किस कथन को हटाया जा सकता है?


A) मात्र (i)
B) मात्र (ii)
C) या तो (i) या (ii)
D) कोई नहीं

View Answer