Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश  दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Task night check black stage को 39 35 36 97 70 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two kind study cap lie को 92 56 25 84 83 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two lab night check cap को 35 16 56 39 84 के रुप में कोडित किया जाता है।

actor work task night को 35 77 36 42 के रुप में कोडित किया जाता है।

cap stage study kind glass को 83 56 47 70 92 के रुप में कोडित किया जाता है।

(सभी कोड केवल द्वि-अंकीय कोड हैं।)

 

प्रश्न - निम्न में से किसका कोड 84 25 92 हो सकता है? 


A) lie black stage
B) study two lie
C) actor night kind
D) study lab work

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि STREAMERS का कूट UVTGALDQR है, तो KNOWLEDGE का कूट होगा।


A) MQPYLCDFD
B) MPQYLDCFD
C) PMYQLDFCD
D) YMQPLDDFC

View Answer

Related Questions - 4


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRESIDENT को TVIVNHIRX लिखा जाता है, तो CATALOGUE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GHXPRKYOI
B) GEXEQSKYI
C) GFXPRKYOI
D) GIXQSKYOI

View Answer