Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, information का कोड क्या है?


A) bt
B) या तो ra या bt
C) uk
D) या तो at या gw

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - W I E J F U 


A) ★ 8 % 5 @ ★
B) 9 8 % 5 @ 9
C) 4 8 % 5 @ 9
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि GORAKH को कूटबद्ध किया गया है 769128 से, SHYAM को कूटबद्ध किया गया है 18714 से, तब KRISHNA को कूटबद्ध किया जाएगा _________________से।


A) 2981851
B) 2991851
C) 2891861
D) 2990851

View Answer

Related Questions - 3


यदि सफेद को लाल, लाल को नीला, नीला को पीला, पीला को काला, काला को हरा और हरा को भूरा कहा जाए, तो आकाश का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) नीला
C) पीला
D) भूरा

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :  निम्नलिखित जानकारी क ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

Lop eop aop fop को treders are above laws

Fop cop bop gop को developers were above profitable

Aop bop uop qop को developers stopped following traders

तथा cop jop eop uop को following maps were laws लिखा जाता है।

 

प्रश्न - developers are following laws का कोड निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) bop cop uop eop
B) lop bop eop uop
C) oup cop lop aop
D) gap cop uop qop

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAM को QSZBLN, LOVE को KMNPUWDF लिखा जाता है, तो ACT को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) ZBBDSU
B) ZBBDUS
C) ZBDBSU
D) ZDSUBB

View Answer