Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRAISE को #@$27% और RESPIRE को @%7#2@% लिखा जाता है, तो REPAIR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @%#2$@
B) @%$#2@
C) @%#$2@
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक निश्चित कोड भाषा में Schools closed down का कोड, © # %, down the line का कोड $ # * तथा schools and colleges का कोड़ & f % है। दी गई कोड भाषा में closed का कोड क्या होगा?


A) %
B) ©
C) $
D) #

View Answer

Related Questions - 2


एक विशिष्ट कोड भाषा में, RAPID को GLSDU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में WATER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) DZHKM
B) UHWDZ
C) VHKDZ
D) MKHDZ

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट भाषा में lu ja ka hu का अर्थ will you meet us तथा lu ka hu pa का अर्थ will you sold us है। तब कोड भाषा में meet का कोड क्या होगा?


A) ja
B) lu
C) ka
D) hu

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी कूट भाषा में DISC को 8749 लिखा जाता है और ACHE को 3950 लिखा जता है, तो उसी कूट भाषा में HEAD को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 5038
B) 5308
C) 3508
D) 3805

View Answer