Question :

किसी कोड भाषा में DEVOTE को GBYLWB तथा MOSTLY को PLVQOV लिखा जाता है। उसी कोड भाषा में TENURE को कैसे लिखा जाएगा?


A) RUBWBQ
B) WBQRUB
C) WHQXUH
D) XUHWHQ

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक निश्चित कूट भाषा में Bo Le Se का मतलब है। is that okay, Se Ni Di का मतलब है That was easy और Ne Pe Le का मतलब है What is this । उस भाषा में okay के लिए कूट शब्द क्या है?


A) Le
B) Se
C) Ne
D) Bo

View Answer

Related Questions - 2


यदि A = 1 और AID = 36, तो BELL = ?


A) 16690
B) 2210
C) 1440
D) 1210

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOAT को 5937 और TIME को 7826 लिखा जाता है, तो BEAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 5362
B) 7632
C) 5632
D) 5862

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - I N Q B W U


A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

View Answer