Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, out का क्या कोड है?


A) fn
B) mp
C) rv
D) nu

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TOP को OQNPSU तथा RAT को SUZBQS लिखा जाता है, तो GUN को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) MTOHFV
B) MOTHFV
C) MOTVHF
D) MOTVFH

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - grace of money को क्या कोड दिया जा सकता है?

 


A) ka da fe
B) we ka so
C) ja da we
D) ka we yo

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 3 $ 9 5 # 1 


A) F E N A D B
B) B E N A D F
C) Z E N A D Z
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTE को FSVONND लिखा जाता है, तो DISTURB को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CSVSTHE
B) CQVSTHE
C) CQVTSHE
D) CSVTSHE

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer