Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, out का क्या कोड है?


A) fn
B) mp
C) rv
D) nu

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है?


A) x
B) c
C) m
D) r

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DSJNF
B) BQHLD
C) DQJLF
D) BSHND

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SWITCH को TVJSDG लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CQFZE के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BARED
B) BRAED
C) BREAD
D) BRADE

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कूट भाषा में DICTATE को EJDUBUF के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में NATION को कैसे लिखा जाएगा?


A) OBGRHO
B) OBHJPO
C) UTROVU
D) TBHJIT

View Answer

Related Questions - 5


किसी कोड में 253 का अर्थ है books are old, 546 का अर्थ है man is old और 378 का अर्थ है buy good booksl इस कोड में are किसका अर्थ है?


A) 5
B) 6
C) 4
D) 2

View Answer