Question :

यदि हरे को काला, काले को नीला, नीले को लाल, लाल को सफेद और सफेद को नारंगी कहा जाता है, तो ताजे खून का क्या रंग है?


A) सफेद
B) नीला
C) काला
D) नारंगी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - F U R I J K


A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MIND को KGLB और ARGUE को YPESC लिखा जाता है, तो DIAGRAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) GLPEYKB
B) BGYEPYK
C) LKBGYPK
D) BGYPYEK

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक कूट भाषा में KINDLE को ELDNIK लिखा जाए, तो EXOTIC को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) EXIOTC
B) COXITE
C) CXOTIE
D) CITOXE

View Answer

Related Questions - 4


एक विशिष्ट कोड भाषा में, TIN को 47 तथा TAX को 49 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ‘TOPS’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 72
B) 69
C) 73
D) 74

View Answer

Related Questions - 5


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer