Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - E F D J T P


A) 6 2 7 1 4 $
B) $ 2 7 1 4 6
C) $ 2 7 4 1 6
D) $ 2 7 1 4 $

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि STABLE का कूट हो 123456 और LABOUR का कूट हो 534789, तो BOTTLE का कूट क्या होगा?  


A) 472256
B) 472556
C) 472265
D) 475526

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश  दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Task night check black stage को 39 35 36 97 70 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two kind study cap lie को 92 56 25 84 83 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two lab night check cap को 35 16 56 39 84 के रुप में कोडित किया जाता है।

actor work task night को 35 77 36 42 के रुप में कोडित किया जाता है।

cap stage study kind glass को 83 56 47 70 92 के रुप में कोडित किया जाता है।

(सभी कोड केवल द्वि-अंकीय कोड हैं।)

 

प्रश्न - किस शब्द का कोड है?


A) task
B) night
C) glass
D) black

View Answer

Related Questions - 3


किसी निश्चित कोड में 256 का अर्थ ‘लाल रंग चाक’ है, 589 का अर्थ हर रंग फूल है और 256 का अर्थ सफेद रंग चाक है। उस कोड में सफेद को इंगित करने वाला अंक कौन-सा है?


A) 2
B) 4
C) 5
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONQUER को OPDOQDT लिखा जाता है, तो MORNING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा? 


A) SPNLFMH
B) SPNMFMH
C) QNLLHOJ
D) QNLLFMH

View Answer

Related Questions - 5


किसी कूटभाषा में अग्रलिखित अक्षरों को संख्याओं के रुप में निम्न प्रकार कोडित किया गया है

  

अक्षर A D I L M N O R W
अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9

 

निम्न कोड से कौन-सा शब्द बनेगा?

163514  97842


A) ANIMAL WORLD
B) ANIMAL LESS WORLD
C) WORLD OF ANIMALS
D) ANIMALS WORLD

View Answer