Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड $ Q R L  H @ होगा? 


A) 8 4 5 6 0 3 7
B) 8 4 6 5 0 3 2
C) 6 4 7 5 0 3 1
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट हैं?


A) ARREST
B) ASRERT
C) ASSERT
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर A का सूचक है?


A) b
B) l
C) v
D) g

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :  निम्नलिखित जानकारी क ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

Lop eop aop fop को treders are above laws

Fop cop bop gop को developers were above profitable

Aop bop uop qop को developers stopped following traders

तथा cop jop eop uop को following maps were laws लिखा जाता है।

 

प्रश्न - aop qop bop का कोड निम्नलिखित में से कौन-सा है? 


A) following were above
B) traders stopped developers
C) developers are laws
D) traders above stopped

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

“tradition festival iconic” को ‘8X 9J 6XJ’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“aesthetic recreate vibe” को ‘8E 9VJ 4W’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“creative emerging shine” को ‘8NO 5K 8C’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

प्रश्न - ‘Enough Rise’ का कूट क्या हो सकता है? 


A) 6NF 4F
B) 6MH 4F
C) 6MF 4D
D) 6MH 4H

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 4 8 7 6 9 2


A) $KEFM@
B) AKEFM@
C) AKEFM$
D) $KEFM$

View Answer