Question :

निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि वाक्य he go for walk in the morning को पासवर्ड बनाने के लिए for in morning go he walk the के रुप में कूटबद्ध किया जाता है, तो teacher is expert in teaching her subject को पासवर्ड के लिए प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?


A) is subject expert teaching teacher in her
B) teaching expert subject is teacher in her
C) in teaching subject is teacher her expert
D) expert teaching subject is teacher in her

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GECA को 8642 लिखा जाता है, तो HFBD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9735
B) 7953
C) 7935
D) 5379

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न के उत्तर दें।

 

Types windows tired compute को v 16# v18# yo4& e16!

Examine English contact history को j20& g12% g13% e20@

Excel execute India allow को go3# ko4% go3! C12&

Insurance types symbols final को uo2& k18@ h14@ v16# लिखा जाता है।

 

प्रश्न - product editing का संकेत क्या होगा? 


A) g20% ro4!
B) g2o% yo4!
C) s20@ ro4!
D) g20% ro.3!

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - यदि दी गई कोड भाषा में, after early symptoms को by rj tp लिखा जाता है, तो by ra vs निम्न में से किसे प्रदर्शित करेगा?


A) symptoms creation added
B) added symptoms expertise
C) require added creation
D) expertise added now

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CONQUER को OPDOQDT लिखा जाता है, तो MORNING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा? 


A) SPNLFMH
B) SPNMFMH
C) QNLLHOJ
D) QNLLFMH

View Answer