Question :

निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - F U R I J K


A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में lee ra de का तात्पर्य what was it, mo lil का तात्पर्य You go, nil pom ra का तात्पर्य You like it तथा tok lee fo का तात्पर्य She was sick है, उसी सांकेतिक भाषा में आप ‘What you like’ कैसे लिखेंगे?


A) pom nil na
B) pom ra lee
C) nil ra lee
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ORIENTAL को DHQNMBUO लिखा जाता है, तो SCHOOLED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RBGNPMFE
B) NGBREFMP
C) RBGNEFMP
D) NGBRPMFE

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - are you there को सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखेंगे?  


A) 617
B) 164
C) 618
D) 168

View Answer